हम सभी संकल्प लेते हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे : अखिलेश यादव

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश ने कहा कि सभी किसानों को सिंचाई के मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/son-in-laws-come-bhagat-then-such-not-1-but-365-different-types-of-food-were-given-to-take/

लखनऊ में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि किसानों के लिए बीमा और पेंशन का भी इंतजाम किया जाएगा। इस ऐलान से पहले अखिलेश ने अन्न (गेंहूं और चावल) हाथ में लेकर संकल्प लेकर बीजेपी को हटाने की किसानों से अपील की। उन्होंने कहा, ‘हम सभी संकल्प लेते हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे।’

https://aamawaz.dreamhosters.com/maulana-tauqir-raza-khan-will-set-the-boundaries-of-congress-announces-the-support-of-congress-candidates-in-the-assembly-elections-of-five-states/

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, ब्याजमुक्त लोन, किसानों के लिए बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था को शामिल किया जाएगा। अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं। हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता भाजपा को है। उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आएगा।

 

https://aamawaz.dreamhosters.com/drone-attack-in-abu-dhabi-attack-near-airport-fire-in-three-tankers-no-casualties-reported/

बता दें, अखिलेश यादव के साथ लखीमपुर के तेजिंदर बिर्क भी मौजूद थे। आरोप है कि तेजिंदर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई, जिसमें वो घायल हो गए थे। अखिलेश ने कहा कि किसान नेताओं और किसानों को संघर्ष करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। बीजेपी ने वोट के लिए 3 कृषि कानून वापस लिए हैं। हम किसानों पर अन्याय करने वालों को हटाने का संकल्प ले रहे हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/all-the-trouble-that-could-have-been-given-to-me-and-my-family-to-my-mother-to-my-father-in-law-has-been-given-abdullah-azam/

उधर, योगी सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को कल 1 वर्ष पूरे हुए और दुनिया में प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है कि भारत ने कोरोना को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया है। लेकिन कुछ नेता लोगों को गुमराह कर रहे है कि ये बीजेपी की वैक्सीन है, जबकि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने चुपचाप वैक्सीन लगा ली। पाठक ने कहा, ‘कल मैंने उनकी (अखिलेश यादव) पत्नी डिंपल जी से अनुरोध किया कि आप अपने पति को भी वैक्सीन लगवा दीजिए ताकि जनता ये ना समझे कि ये कोरोना बढ़ाने वाले है ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-leader-filed-petition-in-supreme-court-to-end-recognition-of-samajwadi-party/

Related Posts