जो सामना करेगा, रेल दिया जाएगा’, लड़के की बात सुन अखिलेश क्या पूरी महफिल हुई लोट-पोट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अनोखा और दिलचस्प वाकया सामने आया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोता हुआ एक लड़का अखिलेश यादव के पास पहुंच गया और उनसे शिकायत करने लगा.

इस दौरान लड़के ने अखिलेश से कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगे. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज लखनऊ में पार्टी दफ्तर में आयोजित की गई थी.

वीडियो में क्या कह रहा है लड़का?

दरअसल ये वीडियोसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का सफेद कुर्ता और लाल टोपी पहने अखिलेश यादव के पास रोता हुआ और आंसू पोछता हुआ आता है. वह अखिलेश को अपनी आपबीती सुनाता है.

”अखिलेश भईया से जो सामना करेगा वो रेल दिया जाएगा”

वीडियो के मुताबिक, अखिलेश यादव लड़के से पूछते हैं, ”क्या आरोप लगाया था तुम पर बेटा?” इस सवाल के जवाब में लड़का कहता है, ”मैंने सोशल मीडिया पर लिख दिया था कि अखिलेश भईया से जो सामना करेगा वो रेल दिया जाएगा.” यह बात सुनकर अखिलेश और उनके साथ मंच पर बैठे तमाम नेता जोर जोर से हंस देते हैं.

इसके बाद अखिलेश लड़के को आश्वासन देते हैं और कहते हैं, ”चल कोई नहीं, डर मत. अभी बात करेंगे कप्तान से. पहले भी आए थे तुम. इसका समाधान कर देंगे. कह देंगे कप्तान साहब से.’ इसके बाद लड़का कहता है, ‘मेरे 20 हजार रुपए चले गए.’ इस पर अखिलेश ने कहा कि ‘अभी पैसे दिलवा देंगे. ठीक है.’ हालांकि यह वायरल वीडयो कब का है. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.

Related Posts