होशियारपुर, पंजाब के होशियारपुर में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों भाई और बहन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भगवान के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा होशियारपुर के दसूहा के गांव डल्लेवाल के पास सोमवार रात को हुआ।
यहां दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना के समय सभी परिजन माता चिंतपूर्णी के मेले से लौट रहे थे।
एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि गणेश कुमार निवासी मोहल्ला रामगढ़िया हरियाना सोमवार को अपने पारिवारिक सदस्यों और ससुराल वालों के साथ माता चिंतपूर्णी में चल रहे मेला देखने गया था। वह अपनी टाटा ऐस (पीबी 07 सीबी 1390) में आदमवाल से लौट रहा था। जब वह अपने ससुराल वालों को गांव कंगमाई छोड़ने के लिए गांव डल्लेवाल के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया और वह गाड़ी को साइड में लगाकर टायर बदलने लगा। इस दौरान होशियारपुर की तरफ से आ रहे एक कैंटर (यूपी 80 एचटी 4471) ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी गाड़ी दूसरी तरफ जाकर बिजली के खंभे से टकरा गई और गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी मोनिका और साला अमरजीत सिंह मुकल और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां मोनिका और उसके भाई अमरजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरियाना पुलिस ने गणेश कुमार के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




