



लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद योगी सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली जाएंगे. जहां मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
सरिता भदौरिया (इटावा), जय वीर सिंह (मैनपुरी सदर), अदिति सिंह (रायबरेली), दयाशंकर सिंह (बलिया), अपर्णा यादव, शलभमणि (देवरिया), असीम अरुण (कन्नौज) , राजेश्वर सिंह (सरोजिनी नगर), रामविलास चौहान (मऊ), डॉक्टर सुरभि (फर्रुखाबाद), डॉक्टर संजय निषाद, वाचस्पति प्रयागराज , असीम राय (स्वामी प्रसाद मौर्य को हराया), सुरेंद्र कुशवाहा ,नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी (चिल्लू पार में विनय शंकर तिवारी को हराया) केतकी बलिया, कुंवर ब्रजेश देवबंद और रामचंद्र यादव शामिल हैं.
केशव मौर्या, श्रीकांत शर्मा, सुरेश खन्ना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जतिन प्रसाद, रविंद्र जयसवाल, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी ,सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सुरेश राणा, मोती सिंह, अनिल राजभर, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलकंठ तिवारी, सतीश महाना, अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, मोहसिन रजा, डॉक्टर दिनेश शर्मा का नाम शामिल है।
ये प्यार था या कुछ और था : पत्नी के आत्महत्या करने से दुखी CRPF जवान ने खुद को गोली से उड़ाया
सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार के 33 मंत्री जीत कर आए हैं, जिसमें से 20 से 25 मंत्री रिपीट किए जा सकते हैं. साथ ही हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जाएंगे. इसके अलावा सुरेश खन्ना को विधानसभा का अध्यक्ष भी बाद में बनाया जा सकता है।
यूपी के 15 करोड़ लोगों को लगेगा बड़ा झटका, बंद हो सकती है फ्री राशन योजना
बता दें, बीजेपी ने इस बार 107 नए प्रत्याशियों को टिकट दिया था. जिसमें से 80 ने जीत दर्ज की है. साथ ही 214 सिटिंग विधायकों को दोबारा टिकट दिया था. जिनमें से 170 जीते हैं. इसके अलावा 2017 में बीजेपी जिन 85 सीटों पर हारी थी, उसमें से इस बार 23 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वर्तमान सरकार में 22 कैबिनेट मंत्री, 8 स्वतंत्र प्रभार, 21 राज्य मंत्री शामिल हैं।