नई दिल्ली, मीडिया पर लोगों को आर्थिक रूप से या किसी और तरह से नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी खबर फैलाई जा रही हैं। खासकर सरकारी योजना की लालच में लोगों को फंसाकर उनसे ठगी की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक और दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 104 “ब्लड ऑन कॉल” लॉन्च किया है।
दावा:भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1⃣ 0⃣ 4⃣ "ब्लड ऑन कॉल" लॉन्च किया है#PIBFactCheck
☑️यह दावा भ्रामक है
☑️भारत सरकार ने ऐसी कोई सेवा शुरू नही की है
☑️ कुछ राज्यों में इस नंबर का प्रयोग विभिन्न हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है pic.twitter.com/7263v9mlN8
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 26, 2023
एक फेसबुक पोस्ट कर दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार की नई पहल, यदि आपको खून की आवश्यकता है तो आज से ‘104’ पर फोन करें। 4 घंटे में आपको खून उपलब्ध कराई जाएगी वह भी आपके 40 किलोमीटर में ब्लड बैंक से। आपको भटकने की आवश्यकता नहीं है। 450 रुपये प्रति बोतल का और ट्रांसपोर्ट का 100/- आपको देना होगा। इस टॉलफ्री नंबर पर आप स्वास्थ्य संबंधी अन्य सहायता भी ले सकते- हैं। ये पोस्ट को करने के पीछे एक उद्देश्य है की किसी भी जरूरतमंद को समय पर सहायता मिल जाए अगर आप को ये पोस्ट फॉरवर्ड करने के लायक लगता है करें।
सच्चाई
सोशल मीडिया पर फैलाइ गई पोस्ट भ्रामक है। यह पूरी तरह से झूठ है, इसलिए इसपर भरोसा न करें। यह दावा भ्रामक है। भारत सरकार ने ऐसी कोई सेवा शुरू नही की है। कुछ राज्यों में इस नंबर का प्रयोग विभिन्न हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है।