अयोध्या , डीएम आवास के बोर्ड का रंग 2 दिन में 3 बार बदल गया जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई। इस बोर्ड का रंग पहले केसरिया फिर हरा और फिर लाल कर दिया गया। बुधवार को जब बोर्ड का रंग केसरिया से बदलकर हरा किया गया तो सोशल मीडिया पर इसे चुनाव से भी जोड़ा जाने लगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/weather-may-take-a-turn-it-may-rain-in-many-states-including-delhi-uttarakhand/
विवाद को बढ़ता देख देर रात एक बार फिर इसका रंग बदल दिया गया और अब लाल कर दिया गया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला है क्या।
https://aamawaz.dreamhosters.com/another-bank-closed-know-the-reason-given-by-the-reserve-bank-and-what-will-be-the-effect-on-the-customers/
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार के आवास का बोर्ड पहले केसरिया रंग का था लेकिन बुधवार को अचानक इसका रंग हरा कर दिया गया। दरअसल, इन दिनों डीएम के आवास की मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से डीएम आवास अस्थाई रूप से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गया है। बताया जा रहा है जिस समय डीएम आवास पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट हुआ उस समय बोर्ड का रंग केसरिया रखा गया था लेकिन इसके बाद रंग बदलकर हरा कर दिया गया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/electric-scooter-giving-more-than-300-mileage-in-one-charge-will-get-rid-of-the-hassle-of-frequent-charging/
लेकिन जैसे ही बोर्ड का रंग बदला वैसे ही सोशल मीडिया में इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। यूपी, जहां रंगों को भी सियासत से जोड़कर देखा जाता है वहां बोर्ड के रंग को लेकर भी तरह-तरह के कमेंट आने लगे। जल्द ही बात अधिकारियों के कानों तक पहुंची और उन्होंने तत्काल बोर्ड का रंग बदलने का आदेश दे दिया। इसके बाद बोर्ड को एक बार फिर नए रंग से पेंट किया गया। इस बार इसका रंग लाल रखा गया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/three-killed-including-senior-police-officer-24-others-injured-in-bomb-blast-near-police-van/
डीएम नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस समय वह पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में अस्थाई तौर पर रह रहे हैं। बोर्ड का रंग पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने हरा कर दिया था। इस बारे में उन्हें बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी का रंग पहले से हरा ही होता था इसलिए फिर से हरा कर दिया गया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/strange-lottery-worth-55-lakhs-started-incoming-calls-and-emails-were-considered-fraudulent-ignored/
बोर्ड का रंग केसरिया से बदलकर हरा किए जाने पर छिड़ी बहस के बाद पीडब्ल्यूडी ने एक बार फिर रंग को बदल दिया है। इसे लाल कर दिया गया है। उधर, लोग बोर्ड के रंग बदलने की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर जब राज्य में चुनाव चल रहे हैं, आचार संहिता लगी हुई है तो पीडब्ल्यूडी को इसी दौरान बोर्ड का रंग बदलने की क्या जरूरत थी। दबी जुबान से अधिकारी भी मान रहे हैं कि रंग बदलने की टाइमिंग गलत थी लेकिन उनका कहना है कि इसका चुनाव या राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/black-flags-shown-to-the-convoy-of-west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-chanting-jai-shri-ram/