सऊदी अरब ने दिया सलमान खान को पर्सनालिटी ऑफ द इयर के अवॉर्ड, दबंग का जलवा दुनिया में दिखा

मुंबई,, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कई दीवाने हैं। इंडिया या फिर अमेरिका सलमान के फैंस हर जगह मौजूद हैं। जितना क्रेज़ फैंस के बीच दबंग खान की फिल्मों को लेकर है उससे ज्यादा दीवीनापन ऑडिएंस के बीच उनकी बेहतरीन पर्सनालिटी का है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/30-tax-will-have-to-be-paid-on-crypto-currency-transactions-the-finance-minister-made-a-big-announcement/

हाल ही में सलमान खान सउदी अरब में थे, दबंग खान सउदी अरब के जेनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के अवॉर्ड शो -जॉय अवॉर्ड्स 2022 को अटैंड करने पहुंचे थे।इस अवॉर्ड शो में भाईजान को पर्सनालिटी ऑफ द इयर के अवॉर्ड के साथ नवाज़ा गया। सोशल मीडिया पर खुद सुल्तान ने अपने इस अचीवमेंट की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस अवॉर्ड के लिए धन्यवाद भी किया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-party-released-the-list-of-10-more-candidates-know-who-got-the-ticket-in-lucknow-city-and-unnao/

 

सलमान ने अवॉर्ड रिसीव करते हुए एक पिक्चर शेयर की और कैप्शन में लिखा- “मेरे भाई बू नासिर … आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा ..सउदी अरब में मिले इस खास सम्मान को पाकर सलमान थोड़ा इमोशन्ल भी दिखे, उनके इमोशन्स उनकी स्पीच में भी झलक रहे थे।

सुल्तान ने सभी का शुक्रिया करते हुए अपने जीवन के हर खास मोमेंट को शेयर किया।बता दें कि जॉय अवॉर्ड्स 2022 में दुनिया भर के कई वेटरन एक्टर्स को इन्वाइट किया गया था। हॉलीवुड स्टार जॉन ट्रावोल्टा भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बने थे, जॉन और सलमान की मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-smuggler-came-out-in-the-guise-of-a-monk-the-inverter-was-filled-with-14-kg-of-ganja-the-police-arrested/

जिसमें सलामन और जॉन को एक दूसरे से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं।जहां सलमान को पर्सनालिटी ऑफ द इयर के अवॉर्ड के साथ नवाज़ा गया तो वहीं जॉन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Related Posts