जानिये किस तारीख से होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा बोर्ड ने शासन को भेजा प्रस्ताव, जानिए पूरा ब्यौरा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का भी आधिकारिक ऐलान होने की उम्मीद है। इसके साथ ही परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी जाएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च 2022 से शुरू होने की उम्मीद है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/swami-prasad-maurya-climbs-on-cycle-claims-of-two-more-ministers-coming-sps-big-attack-on-bjp/

शिक्षा बोर्ड ने इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जैसे ही वहां से स्वीकृति मिल जाएगी, तुरंत ही परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/great-singer-lata-mangeshkar-got-corona-infected-treatment-is-going-on-in-icu-of-breach-candy-hospital-niece-rachna-gave-information/

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अब विधानसभा चुनाव और मतगणना पूरी होने के बाद किया जायेगा। यहां मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। इसके बाद ही बोर्ड परीक्षाएं करायी जाएंगी। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के बाद 18 मार्च को होली का त्यौहार भी पड़ रहा है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि होली के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/corona-infection-is-spreading-very-fast-among-teenagers-and-children-below-18-years-of-age-in-lucknow/

इस बार उत्तर प्रदेश की परीक्षाओं में 51 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इस बार दसवीं क्लास के 27 लाख और 12वीं क्लास के 23 लाख से ज्यादा छात्र इम्तिहान में शामिल होंगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/example-of-honesty-25-thousand-rupees-paid-after-12-years-instead-of-borrowing-groundnut-of-25-rupees/

Related Posts