उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान खत्म, अब परिणाम का इन्तिज़ार, जानिए कहां और कितने प्रतिशत पड़े मत

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान (Voting) खत्म हो गया है और अब सबकी नजर दस मार्च को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों पर है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/mastercard-and-visa-stop-all-their-transactions-in-russia-decided-because-of-ukraine-crisis/

जानकारी के मुताबिक सोमवार को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही राज्य में सात चरणों का औसत मतदान अब बढ़कर 60.63 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं अभी इसमें पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटरों को भी शामिल होना है. लिहाजा माना जा रहा है कि ये आंकड़ा करीब एक फीसदी तक बढ़ सकता है. गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 61.24 फीसदी वोट पड़े थे और माना जा रहा है कि इस बार ये आंकड़ा इसके आसपास होगा. वहीं सातवें चरण में राज्य में 57.53 फीसदी वोट पड़े हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/4-people-including-3-laborers-died-due-to-overturning-of-casting-machine-including-uncontrolled-tractor-were-returning-after-finishing-work/

असल में मतदान के लिहाज से शुरुआत के चार चरणों में अच्छी वोटिंग हुई थी. लेकिन पांचवें चरण से वोटिंग में गिरावट आनी शुरू हुई और पिछले तीन चरणों में कम मतदान हुआ. राज्य के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में सबसे अधिक 64.66 प्रतिशत वोट पड़े और इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में मतदान हुआ. जबकि छठे चरण में सबसे कम मतदान हुआ और इस चरण में केवल 56.43 फीसदी वोटिंग हुई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/elections-for-13-rajya-sabha-seats-will-be-held-on-march-31-the-commission-announced/

 

राज्य में सात चरणों में मतदान हुआ है और चुनाव आयोग का कहना है कि सातवें चरण में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कुल 383 शिकायतें दर्ज की गई हैं. जबकि इससे पहले के चरणों में ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थी. इस चरण में 290 शिकायतें मोबाइल एप सी-विजिल पर दर्ज कराई थी

https://aamawaz.dreamhosters.com/internet-services-will-remain-closed-during-10th-board-examinations-this-state-has-decided/

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, भदोही व सोनभद्र जिले में जनता ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/indias-ambassador-to-palestine-found-dead-inside-the-embassy-the-cause-of-death-is-not-known-investigation-ordered/

हालांकि शुरुआत में मतदान धीरे धीरे हुआ. लेकिन तापमान बढ़ने के साथ ही मतदान बढ़ने लगा. पहले दो घंटे में यानी सुबह नौ बजे तक 8.58 फीसदी मतदान हुआ और 11 बजे तक 21.55 फीसदी वोटिंग हुई और दोपहर एक बजे तक 35.51 फीसदी तक मतदान हो गया था. वहीं इस चरण में शाम पांच बजे मतदान 54.18 फीसदी तक पहुंच गया था. जबकि मतदान खत्म तक ये 57.53 फीसदी तक पहुंच गया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/facility-airplane-tickets-will-also-be-booked-at-railway-stations-pan-and-aadhar-card-will-also-be-made/

चरणवार वोटिंग

पहला चरण – 62.43 फीसदी

दूसरा चरण 64.66 फीसदी

तीसरा 62.28 फीसदी

चौथा चरण 62.76

पांचवां चरण 58.35

छठा चरण 56.43

सातवां चरण 57.53

Related Posts