लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर से सामने आया हैरान करने वाला मामला, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा और थाने तक ले गया। यह घटना तीन दिन पुरानी है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है।
घटना गोमतीनगर थाने के पास हुई, जहां युवक ने युवती को पीटा और उसके बाल खींचते हुए थाने ले गया। एक पुलिसकर्मी सब कुछ देखता रहा लेकिन उसने कोई दखल नहीं दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए।
8 साल का लिव-इन रिश्ता पहुंचा थाने
थाना प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक युवक शाहनवाज और युवती लखनऊ के राजाजीपुरम की निवासी हैं। दोनों का पिछले 8 वर्षों से लिव-इन रिलेशन रहा और वे विवेक खंड में मिलकर एक सैलून भी चलाते थे।
युवती ने आरोप लगाया कि शाहनवाज ने उससे पैसे लिए और शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। हालिया महीनों में उनके बीच आर्थिक और व्यक्तिगत तनाव बढ़ता गया, जिसके चलते यह मामला हिंसक हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR
घटना 16 जून की है, लेकिन युवती ने उस वक्त कोई शिकायत नहीं दी। वीडियो वायरल होने के बाद 19 जून को युवती ने गोमतीनगर थाने में शाहनवाज के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए।
पुलिस की निष्क्रियता पर जनता का गुस्सा
सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि वीडियो में मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक क्यों बना रहा? क्या थाने के सामने भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं? लखनऊ पुलिस अब इस पर सफाई दे रही है कि वीडियो सामने आने के बाद ही कार्रवाई की गई।
लिव-इन रिश्तों में कानूनी जटिलता
कानून विशेषज्ञों का कहना है कि शादी का झांसा देकर संबंध बनाना रेप की श्रेणी में आता है। साथ ही आर्थिक धोखाधड़ी और धमकी जैसे मामलों में भी कठोर सजा हो सकती है। लिव-इन में रहते हुए भी महिला को सभी कानूनी अधिकार प्राप्त हैं।
क्या है अगला कदम?
फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। युवती का मेडिकल कराया गया है। महिला आयोग समेत कई सामाजिक संस्थाएं इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर सकती हैं।




