लखनऊ, पुराने लखनऊ के चौक इलाके में पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने रविवार को अतिक्रमण के साथ ही अवैध रूप से चौराहे और विभिन्न मार्गों पर खड़े आटो-टेंपो और ई-रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
आटो-टेंपो और ई-रिक्शा समेत 175 वाहनों को सीज कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही नगर निगम ने सड़क किनारे लगे ठेले-खोमचों के खिलाफ कार्यवाई की और करीब तीन ट्रक सामान भी जब्त किया है।
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि एसीपी चौक आईपी सिंह, एसीपी बाजारखाला अनिल कुमार यादव और एसीपी चौक समेत कई थानों का पुलिस बल, पीएसी और नगर निगम विभिन्न मार्गों पर पहुंची। टीम को देखते ही चौक चौराहे पर ठेले खोमचे वाले अपनी गाडिय़ां लेकर भागने लगे। इससे पूरे एरिया में अफरा-तफरी मच गई। दस्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पकडऩा शुरू किया। नगर निगम के ट्रक में ठेले व सामान भर लिया गया। वहीं, सड़क पर अवैध पार्किंग में खड़े आटो-टेंपो और ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया।
रोड पर खड़ी एंबुलेंस भी सीज
चौक स्थित कला कोठी के बाहर फल की दुकानों, कोनेश्वर मंदिर, रूमी दरवाजा के आस पास, कनवेंशन सेंटर, मेडिकल कालेज चौराहा और फिर चरक चौराहे पर व्यापक अभियान चलाया गया। मेडिकल कालेज चौराहा और चरक चौराहे पर आड़े-तिरछे टेंपो-आटो और ई-रिक्शा अवैध स्टैंड में खड़े थे। उन्हें सीज किया गया। वहीं, ट्रामा सेंटर के बाहर कुछ एंबुलेंस सड़क पर खड़ी थीं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सीज किए गए सभी वाहनों को चौक कोतवाली परिसर में ला कर खड़ा किया गया।
100 दुकानों का चालान, 175 वाहन सीज
एडीसीपी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। वहीं, करीब 100 से अधिक दुकानों का भी चालान हुआ। सड़क पर अवैध पार्किंग में जो भी वाहन खड़े मिलेंगे उनका चालान किया गया। 175 वाहनों को सीज कर चौक थाना पहुंचाया गया है।