आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है भीषण ठंड, जानिए क्या कहता है IMD का एलर्ट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश (UP) में आने वाले कुछ दिनों में भीषण ठंड पड़ने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना जताई है. यही नहीं इस दौरान कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक यूपी में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा. 9 फरवरी को बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते यूपी में सर्दी एक बार फिर से वापस लौट आई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-first-phase-of-uttar-pradesh-elections-more-than-58-percent-voting-took-place-in-58-seats/

इस बीच राहत की बात यह है कि अगले 5 दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. 15 फरवरी के बाद ठंड में कम आ सकती है. वहीं गुरुवार की तुलना में आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में अचानक हुई इस गिरावट की वजह से भी कोल्ड डे कंडीशन का प्रभाव और बढ़ गया है और काफी ठंड महसूस की जा रही है. बारिश की वजह से ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है और एक्यूआई मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?

https://aamawaz.dreamhosters.com/cryptocurrency-threat-to-financial-stability-not-even-tulip-like-shaktikanta-das/

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध और कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 100 दर्ज किया गया है।

 

वाराणसी में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 140 है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/caution-the-child-swallowed-the-toy-battery-while-playing-the-game-painful-death-due-to-acid-spread-in-the-body/

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा, लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 107 रिकॉर्ड किया गया है।

 

कानपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 107 है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/relief-7-days-quarantine-rule-for-international-travelers-ends-new-guide-line-issued/

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 101 दर्ज किया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/electric-flying-bike-has-arrived-park-anywhere-know-features-and-price/

अयोध्या में अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 दर्ज किया गया है और ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है।

 

मेरठ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 134 दर्ज किया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/ashish-mishra-son-of-minister-of-state-for-home-ajay-mishra-teni-accused-of-killing-8-people-including-1-journalist-and-4-farmers-got-bail/

आगरा में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 132 दर्ज किया गया है.

Related Posts