नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और पंजाब में उपचुनाव हुआ, वोटिंग से पहले जनता को रिझाने के लिए पार्टियों ने कई हथकंडे अपनाए लेकिन परिणाम चौंकाने वाले आए हैं.
उपचुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर आम आदमी पार्टी ने गुजरात में किया, गुजरात की विसावदर सीट पर पार्टी ने जीत हासिल की है. दिल्ली विधानसभा में बुरी तरह हारने के बाद गुजरात में जीत से पार्टी का मनोबल बढ़ा है. इसके अलावा जानिए कौन कहां से जीत हासिल किया.
गुजरात उपचुनाव
गुजरात में जब भी चुनाव होता है तो बीजेपी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरती है. वर्तमान में यहां पर बीजेपी की सरकार है. यहां के कडी और विसावदर सीट पर उपचुनाव हुआ, इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आप सहित सभी पार्टियों ने जनता को साधने की कोशिश की थी. हालांकि दोनों सीटों में एक आप के खाते में गई जबकि एक पर बीजेपी ने कब्जा किया वहीं कांग्रेस को फिर से मात खानी पड़ी.
विसावदर उपचुनाव रिजल्ट
इसी साल दिल्ली में विधान सभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी. बीजेपी ने एक बार फिर दिल्ली पर पर कब्जा किया. इस हार के बाद आम- आदमी पार्टी का फोकस दूसरे राज्यों पर होने लगा. जिसका नतीजा ये हुआ कि गुजरात के विसावदर सीट उपचुनाव सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए आप के प्रत्याशी गोपाल इटालिया ने 17,554 वोटों से शानदार जीत हासिल की और चुनावी मैदान में बीजेपी के किरीट पटेल को मात दी है. विसावदर सीट उन सीटों में से है जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है, हालांकि बीजेपी के इस गढ़ में सेंध लगाकर आप ने बड़ा झटका दिया है.
कडी उपचुनाव रिजल्ट
कडी विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था. इस सीट के विधायक करसन सोलंकी का निधन हो गया था, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ और उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि वोटो की गिनती में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,427 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. बता दें कि राजेंद्र चावड़ा को कुल 99,709 वोट मिले जबकि कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 60,282 वोटों से संतोष करना पड़ा.
नीलांबुर उपचुनाव रिजल्ट
केरल की नीलांबुर सीट पर भी उपचुनाव हुआ था. नीलांबुर सीट वायनाड लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है ऐसे में कांग्रेस के लिए ये सीट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थी. यहां पर कांग्रेस ने आर्यादन शौकत पर भरोसा जताया था. आर्यादन शौकत पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे और चुनावी
मैदान में सीपीआई(एम) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों के अंतर से मात दी है.
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव रिजल्ट
लुधियाना वेस्ट सीट पंजाब राज्य में है. इस राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली में हार के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का रूझान पंजाब की तरफ काफी ज्यादा नजर आया. उपचुनाव में भी इसका असर देखने को मिला और लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में AAP के संजीव अरोड़ा ने 10,637 वोटों से जीत हासिल की और उन्होंने इस सीट से प्रबल दावेदार कांग्रेस के भारत भूषण आशु को चुनावी मैदान में हराया.
कालीगंज सीट उपचुनाव रिजल्ट
कालीगंज सीट पश्चिम बंगाल में है. इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस सीट तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलिफा अहमद ने 49,755 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के आशीष घोष को चुनावी मैदान में हराया. बता दें कि आलिफा अहमद के पिता और पूर्व विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.




