बेमेतरा, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम टेमरी के पास शुक्रवार को मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी मदद करने के बजाय वाहन में भरी मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया.
किसी ने नहीं सुनी चालक की चीख
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन पलटते ही उसमें से दर्द में कराहते चालक की चीखें सुनाई दे रही थीं, लेकिन भीड़ में से किसी ने भी उसकी ओर ध्यान नहीं दिया. इसके बजाय लोग वाहन पर चढ़कर जिंदा मुर्गियां निकालने में जुट गए. यह पूरी घटना किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
वीडियो में कुछ ग्रामीण मुर्गियों को पकड़कर बोरे झोले में भरते दिखाई दिये, जबकि घायल चालक वाहन में ही फंसा हुआ था. इस अमानवीय दृश्य को देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं इसे ‘मानवता पर धब्बा’ करार दे रहे हैं.
आगे क्या हुआ
पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. नांदघाट थाना प्रभारी ने बताया कि घायल चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत अब स्थिर है. वहीं, वीडियो फुटेज के जरिए लूटपाट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस टीम उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिन्होंने मौके पर कानून की अनदेखी करते हुए लूट में भाग लिया.




