



नई दिल्ली, अगर आप भी प्रधानमंत्री गरीबी उन्मूलन अन्न योजना के तहत फ्री राशन ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ठगों ने अब फ्री राशन के लाभार्थियों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
डिजिटली ठग भोले-भाले फ्री राशन के लाभार्थियों को रशद एवं खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते हैं. साथ ही राशन कार्ड की कुछ डिटेल पूछने के बाद गोपनीय जानकारी भी हासिल कर रहे हैं. जिसके बाद जिस खाते में पैसा ज्यादा होता है पहले उसे निल किया जा रहा है. साइबर सेल में पिछले एक सप्ताह में सैंकड़ों ऐसी शिकायते पहुंची हैं. जिसके बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. ताकि कोई व्यक्ति ठगी का शिकार न हो सके.
यदि आपके पास कोई भी रशद एवं खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर कॉल आती है तो उसे इग्नोर करें. यदि किसी वजह से कॉल उठा भी लेते हैं तो किसी भी सूरत में उसे कोई भी गोपनीय जानकारी जैसे, बैंक डिटेल्स, खाता नंबर, एटीएम पासवर्ड आदि न बताएं. क्योंकि कोई भी कितना भी बड़ा अधिकारी आपसे इस तरह की जानकारी नहीं मांग सकता है. इसलिए विश्वास के साथ उसे टरकाना ही आपके हक में रहेगा. क्योंकि यदि आप बहक जाते हैं तो खतरे का चांस बढ़ जाते हैं…
न करें ओटीपी शेयर
वहीं आपको बता दें कि आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी अधिकारी आपसे वन टाइम पासवर्ड (OTP)नहीं मांग सकता है. इसलिए चाहे कोई भी कॉल हो उसे अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आया ओटीपी न बताएं. नहीं तो अगले ही पल आपका खाता खाली हो सकता है. आपको बता दें कि डिजिटली ठग अलग-अलग विभाग के अधिकारी बनकर आपको कॉल कर सकते हैं. फिलहाल फ्री राशन कार्ड धारकों को इन्होने निशाना बनाया हुआ है. बताया जा रहा है कि आजकल ये ठग फ्री राशन सुविधा बंद होने की बात कहकर उन्हे डरा रहे हैं. साथ ही जरूरी जानकारी बताने के लिए बोल रहे हैं.
साथ ही एक्सपर्ट संदीप बताते हैं यदि आपके पास कोई ऐसा कॉल आये. जिसमें आपको राशन कार्ड बंद होने का हवाला देकर डराया जाए. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. उसे सीधा बोल दो कोई बात नहीं, विश्वास रखें किसी का कोई राशन कार्ड ऐसे बंद नहीं होता है. इसके लिए आपको अपने राशन डीलर से जाकर मिलना चाहिए. साथ ही किसी भी अननॉन नंबर पर अपनी कोई भी जानकारी शेयर करने से बचें. अन्यथा फंस सकते हैं.
खाद्य एवं रशद विभाग का अधिकारी कर डाल रहे अकाउंट पर डाका
सावधानी रखकर ही ठगों से की जा सकती है खातों की सुरक्षा
साइबर सेल ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की, सुझाए बचाव के तरीके