



नई दिल्ली, Xiaomi Redmi Note 11 series में अभी तक Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11S 4G तथा Redmi Note 11S 5G फोन लॉन्च हो चुके हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/zain-nadella-son-of-microsoft-corp-chief-executive-officer-satya-nadella-dies-of-cerebral-palsy-since-birth/
ये फोंस विभिन्नि बाजारों में सेल लिए उपलब्ध भी हो चुके हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि शाओमी इस सीरीज़ के एक और नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जिसे Redmi Note 11E Pro नाम के साथ सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज इस फोन के लॉन्च से पहले ही रेडमी नोट 11ई प्रो स्मार्टफोन के वेरिएंट्स व प्राइस की जानकारी भी सामने आ गई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/mahashivratri-celebrations-in-the-whole-of-uttar-pradesh-the-pagoda-resonated-with-the-cheers-of-bum-bhole/
सीधे कीमत की ही बात करें तो रेडमी नोट 11ई प्रो स्मार्टफोन के प्राइस की जानकारी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर की गई है। टिपस्टर के अनुसार यह रेडमी फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोेरेज दी जाएगी जिसकी कीमत 1699 युआन (तकरीबन 20,300 रुपये) होगी। इसी तरह 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1899 युआन (तकरीबन 22,700 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2099 (तकरीबन 25,100 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/inflation-shock-lpg-cylinder-jumped-by-rs-105-price-changed-from-march-1/
शाओमी रेडमी नोट 11ई प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन की स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली हो सकती है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। बताया जा रहा है कि यह डिसप्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। शाओमी अपने रेडमी फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट कर बाजार में उतारेगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/relief-now-you-will-be-able-to-travel-in-trains-without-reservation-railways-has-made-arrangements-for-restoration/
Redmi Note 11E Pro स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च होगा और मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि इस फोन में वर्चुअल रैम तकनीक भी दी जाएगी तथा गेम खेलने के लिए इस फोन को गेमिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। 5जी सपोर्ट के साथ ही इस फोन में 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स शामिल रहेंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/good-news-you-can-get-full-refund-of-ticket-if-the-journey-is-canceled-know-what-are-the-new-rules-of-irctc/