एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी संसद में देश हित के मुद्दे उठाते नज़र आएंगे, सदस्यता हुयी बहाल

नई दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी संसद में उसी प्रकार देश हित के मुद्दे उठाते नज़र आएंगे गौरतलब है कि लोकसभा सचिवालय ने आज वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार 4 अगस्त को ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है.

मार्च 2023 को मोदी सरनेम मामले में उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय के इस कदम से कांग्रेस नेता उत्साहित हैं.

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात के सत्र अदालत द्वारा सजा सुनाई गई थी. गुजरात कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवाल की ओर से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इस फैसले को राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी. गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा. इस फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की योजना बनाई. फिर सुप्रीम कोर्ट में गुजरात राहुल गांधी की दो साल की सजा को चुनौती दी गई.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की डीवाई चंद्रचूड़ ने फिलहाल सजा पर रोक लगा दी.

Related Posts