Actor Asrani Passed Away: मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, 84 की उम्र में कहा अलविदा, बॉलीवुड में शोक कि लहर

मुंबई, दिवाली के मौके पर बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर आई है. मशहूर अभिनेता कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है. 84 वर्षीय असरानी बीते कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

उन्होंने 20 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की पुष्टि उनके निजी सचिव बाबूभाई ने की है.

पिछले 4 दिनों से चल रहा था अस्पताल में इलाज

बाबूभाई के अनुसार, असरानी पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे सोमवार दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच उनका देहांत हुआ. निधन की जानकारी सार्वजनिक होने से पहले ही उनके परिवार ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज स्थित शास्त्री नगर श्मशान भूमि में किया गया, जहां उनकी पत्नी मंजू असरानी, बहन, भतीजे कुछ करीबी लोग मौजूद थे.

नहीं चाहते थे कि उनकी मौत सुर्खियां बने

बताया जा रहा है कि असरानी ने अपनी पत्नी से पहले ही कह दिया था कि वह नहीं चाहते कि उनकी मौत पर मीडिया में शोर मचे या सुर्खियां बने. इसलिए उनके परिवार ने चुपचाप अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं उसके बाद ही निधन की सूचना सार्वजनिक की गई.

रंगमंच से हुई थी शुरुआत

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की. शुरुआती दिनों में वे रंगमंच से जुड़े रहे अभिनय में अपनी खास पहचान बनाई. आगे चलकर वे मुंबई आ गए फिल्मों में किस्मत आजमाने लगे.

असरानी को पहला बड़ा मौका 1967 में आई फिल्म ‘हरे कांच की चूड़ियां’ से मिला. इसके बाद उन्होंने ‘शोले’, ‘छोटी सी बात’, ‘अभिमान’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘राजा बाबू’, ‘धमाल’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. उनकी कॉमिक टाइमिंग चेहरे के भावों ने उन्हें हिंदी सिनेमा का जाना-माना चेहरा बना दिया.

बॉलीवुड जगत में शोक की लहर

उनके निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. कई कलाकारों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर असरानी को श्रद्धांजलि दी है. अभिनय जगत में असरानी को एक ऐसे कलाकार के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने कॉमेडी को सहजता संवेदना के साथ जिया.

Related Posts