कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में रहने वाले अंकुर सरोज जिसके माता पिता मुंबई में रहते है अंकुर घर पर अकेला रहता था,जिसका गांव के ही रहने वाली लड़की से प्यार हो गया दोनों अपने परिवार से छुप कर अलग अलग जगहों पर मिलते थे जब दोनों की मिलने की चर्चा लोगों के बीच होने लगी और इसकी भनक दोनों के घर वालों को भी हुई तो पहले दोनों घर से भागने का प्लान किया लेकिन फिर पोलिस केस होने के डर से दोनों ने प्लान बदला और 10 अप्रैल को मंदिर में जाकर जयमाल डालकर शादी कर ली ।
मंगलवार को अंकुर अपने पैर में लगी चोट की पट्टी कराने नजदीकी डॉक्टर के पास गया हुआ था वहां लड़की के पिता, चाचा आ गए और उनमें आपस में झगड़ा हो गया और मार पीट होने लगी लड़की पक्ष की तरफ से किसी ने धार दार हथियार से कई वार कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.
हल्ला सुनकर गांव के लोग इकठ्ठा हो गए और अंकुर को जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दरम्यान अंकुर की मौत हो गई,परिवार के लोगों का कहना है कि उसके माता पिता जब आएंगे तभी वह तहरीर देंगे,