रहस्यमयी ढंग से 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान हुआ लापता, राहत एवं बचाव दल अलर्ट मोड पर

नई दिल्ली, रूस के सुदूर पूर्वी इलाके अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। चीन की सीमा से सटे इस क्षेत्र में 50 लोगों को ले जा रहा एक पैसेंजर विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद लापता हो गया।

राहत एवं बचाव दल ने कुछ घंटों की तलाश के बाद विमान का जला हुआ मलबा ढूंढ निकाला है। मलबे से धुआं उठता मिला, जिससे यह आशंका गहराती है कि हादसा भयावह रहा है।

दो बार लैंडिंग की कोशिश, फिर रडार से गायब रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक, An-24 मॉडल का यह विमान अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था। प्लेन अमूर क्षेत्र के टिंडा कस्बे की ओर जा रहा था। पहली बार लैंडिंग की असफल कोशिश के बाद यह विमान दोबारा उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। कुछ ही मिनटों में यह रडार से गायब हो गया।

मलबे की हुई पुष्टि स्थानीय आपातकालीन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि विमान का जला हुआ ढांचा टिंडा के समीप एक घने इलाके में मिला है। बचाव टीमों ने क्षेत्र में राहत और तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

पांच बच्चों सहित 50 लोग थे सवार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में 43 यात्री, जिनमें 5 बच्चे शामिल थे, और 6 क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि आपात मंत्रालय ने एक अलग आंकड़ा देते हुए करीब 40 लोगों के सवार होने की बात कही है। सटीक संख्या को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

प्रशासन अलर्ट पर अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासीली ऑरलोव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी ज़रूरी संसाधन और टीमें राहत कार्य में लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि “इस दुखद हादसे के पीछे की पूरी जांच की जाएगी।”

क्षेत्र पहले भी हादसों का रहा है गवाह यह क्षेत्र इससे पहले भी विमान और हेलिकॉप्टर हादसों का साक्षी रहा है। सितंबर 2024 में भी एक Robinson R66 हेलिकॉप्टर, जिसमें तीन लोग सवार थे, अमूर क्षेत्र में ही लापता हो गया था। तब भी वह उड़ान रजिस्ट्रेशन के बिना उड़ रहा था।

Related Posts