सड़े आम कहकर बोरी फेंकने जा रहा था, बोरी खुली तो उड़ गए सबके होश, पंजाब में हुई दिल दहला देने वाली घटना

नई दिल्ली, बुधवार सुबह लुधियाना के आरती चौक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सुबह करीब 10 बजे एक बाइक पर दो युवक पहुंचे, जिनमें से एक सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहने था और उसकी गोद में सफेद बोरी थी।

जैसे ही ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी, वे घबरा गए। पीछे बैठा युवक बोरी को नीचे गिराकर भाग गया। भीड़ को कुछ शक हुआ और जब लोगों ने बोरी खोलकर देखा, तो सबके होश उड़ गए, उसमें से युवती की लाश निकली। जांच में पता चला कि वो लाश 31 वर्षीय महिला रेशमा की थी।

लोगों की सतर्कता से खुला राज
बाइक सवार युवक ने पहले बोरी को फेंका और फिर भागने की कोशिश की। जब लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने बोरी में सड़े आम होने की बात कही। शक गहराया तो किसी ने कहा कि इसमें मरा कुत्ता है। युवक ने फोन निकालकर बात करने का नाटक किया और मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर 8 की टीम मौके पर पहुंची और बोरी को खोलते ही मामले की गंभीरता सामने आ गई।

 

CCTV फुटेज से हुई पहचान, पुलिस ने पकड़ा आरोपी
पुलिस ने रास्‍ते के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिनमें दिखा कि आरोपी एक गांव सुनेत से लाश लेकर चले थे और करीब 3.7 किलोमीटर की दूरी तय करके आरती चौक पहुंचे थे। वहां बोरी फेंककर सर्किट हाउस की दिशा में भागे। पुलिस ने तुरंत टीमों को सुनेत व सर्किट हाउस इलाकों में भेजा और फोटो दिखाकर पहचान की। महिला की पहचान रेशमा के रूप में हुई, जिसकी उम्र 31 साल थी। पुलिस ने लाश फेंकने वाले युवकों को अरेस्‍ट कर लिया गया है। एक महिला की लाश इस तरह बोरी में भरकर सड़क पर फेंक देना, ये हमारे समाज की संवेदनहीनता और अपराध की गहराई को दिखाता है।

Related Posts