देश के मुसलमानो को रिझाने के लिए भाजपा लायी सौगाते मोदी, जानिये किट में क्या क्या होगा

नई, दिल्ली, आने वाले चुनावों के मद्देनज़र भाजपा देशभर के गरीब मुसलमानों को रिझाने के लिए बड़ी सौगात देने जा रही है. भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी ने देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने की घोषणा की है.

यह अभियान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया जाएगा, जिसके तहत 32 हजार पार्टी पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क करेंगे. इस पहल का उद्देश्य गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद की खुशियां मनाने में सहायता करना है.

अब सवाल है कि आखिर यह ‘सौगात-ए-मोदी’ किट क्या है, इसमें क्या-क्या होगा. दरअसल, ‘सौगात-ए-मोदी’ किट गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है. गरीब मुसलमान भी अच्छे से ईद मना सकें, इसलिए भाजपा उन्हें ईद मनाने लिए यह किट दे रही है. इसमें वे जरूरी चीजें होंगी, जिसका इस्तेमाल कर गरीब मुसलमान अपनी ईद मना सकते हैं.

सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या
‘सौगात-ए-मोदी” किट में ईद के लिए जरूरी सामान शामिल होंगे. मसलन- सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, बेसन, घी-डालडा और महिलाओं के लिए सूट के कपड़े. इसके अलावा, किट में कुछ अन्य आवश्यक वस्तुएं भी हो सकती हैं, जो त्योहार के दौरान उपयोगी हों. भाजपा का कहना है कि यह योजना न केवल सहायता प्रदान करेगी, बल्कि मुस्लिम समुदाय को ‘चंद दलालों और ठेकेदारों’ के प्रभाव से बाहर निकालने में भी मदद करेगी.

आज से अभियान का आगाज
भाजपा का यह अभियान 25 मार्च 2025 से शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत नई दिल्ली के गालिब अकादमी से होगी. इसके तहत हर एक भाजपा कार्यकर्ता 100 लोगों से संपर्क करेगा. भाजपा का दावा है कि यह कदम सामाजिक समावेश और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. इस पहल को बिहार सहित कई राज्यों में लागू किया जाएगा, जहां भाजपा की मजबूत उपस्थिति है.

Related Posts