UP Weather: पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी और तेज बारिश की चेतावनी, जानें आपके इलाके का हाल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में इन मौसम में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. शनिवार सुबह भी नोएडा-गाजियाबाद व आसपास के इलाकों में बारिश हुई, जिससे मौसम एकदम कूल-कूल हो गया है.

जबकि पिछले कुछ दिनों से फरवरी के महीने में ही पारा हाई होने लगा था. मार्च के पहले दिन जहां बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी तो वहीं इस बार 28 फरवरी को 73 सालों में सबसे गर्म रात रिकॉर्ड की गई.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के कई जिलों में आज सुबह झमाझम बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है. अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है हालांकि इसके बाद तापमान फिर से बढ़ने लगेगा.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी में आज मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई में कई जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फनगर, बागपत, सहारनपुर, शामली व आसपास के इलाकों में आज बारिश होगी.

एक तरफ जहां शनिवार को बारिश की वजह से ठंडक बढ़ गई है तो वहीं फरवरी में जाते-जाते गर्मी का एक रिकॉर्ड बन गया. 28 फरवरी की रात लखनऊ में 1952 के बाद से अब तक सातवीं बार सबसे गर्म रात दर्ज की गई. यानी शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो फरवरी महीने में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा. इससे पहले छह बार फरवरी महीने में इतना तापमान देखने को मिला कि न्यूनतम ताममान 15 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया.

मौसम विभाग के मुताबिक़ इस बार गर्मी जल्दी हो जाएंगी, मार्च महीने में ही हीट वेव दस्तक दे सकती है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी. जनवरी में इस बार सामान्य से 88 प्रतिशत कम बारिश हुई, जिसकी वजह से फरवरी में गर्मी बढ़ रही है. इस बार गर्मी भी नया रिकॉर्ड बनाएगी. मई महीने से ही गर्मी परेशान करने लगेगी. इस बार दिन का तापमान 50 डिग्री के पार जा सकता है.

Related Posts