बरेली, शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सेंथल में दाढ़ी रखकर इंटर कॉलेज पढ़ने आए छात्र को बाहर निकालने का मामला साममे आया है। छात्र के बड़े भाई ने मामले में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से की शिकायत है।
इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी जीशान अली ने बताया कि उनका छोटा भाई फरमान अली एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं का छात्र है। आरोप है कि प्रधानाचार्य छात्र पर पिछले एक माह से दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रहे हैं। न काटने पर कॉलेज से नाम काटने और कक्षा में फेल करने की धमकी भी दे रहे हैं।
जीशान ने बताया कि फरमान 31 जुलाई को कॉलेज गया तो प्रधानाचार्य ने उसे कक्षा में बैठने से मना कर दिया। दाढ़ी रखकर इंटर कॉलेज आए छात्र से प्रधानाचार्य बोले कि यह कॉलेज है, मदरसा नहीं। दाढ़ी कटाओ, यहां ऐसे नहीं पढ़ सकते। इतना कहते हुए प्रधानाचार्य ने उसे बाहर निकाल दिया।
साथ ही दाढ़ी के साथ कॉलेज में आने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में छात्र के भाई ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
शासन का आदेश नहीं दिखा सके
छात्र ने इसकी जानकारी घर आकर भाई को दी तो वह उसको लेकर कॉलेज गए तो प्रधानाचार्य ने दो टूक कहा कि यह मदरसा नहीं, कॉलेज है। यहां दाढ़ी रखकर विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा सकते। दाढ़ी कटवानी होगी, यही शासन का आदेश है। नहीं कटाई तो नाम काट दिया जाएगा। जब छात्र के भाई जीशान ने प्रधानाचार्य से शासन का आदेश दिखाने को कहा तो प्रधानाचार्य ने दोनों को कॉलेज से बाहर कर दिया।
वहीँ जब प्रधानाचार्य से पूछा गया तो उनका जवाब था कि एडमिशन के दौरान ही दे दी गई थी जानकारी ,नया एडमिशन है। छात्र से तब ही कह दिया गया था कि यूनिफॉर्म और अनुशासन में रहना है, लेकिन वह यूनिफॉर्म में नहीं आ रहा था।
वहीँ डीआईओएस देवकी सिंह का कहना है कि मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी