नई दिल्ली, चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 का इंतजार दुनियाभर को है। कंपनी ने कई मौके पर इसकी झलक दिखाई है। साथ ही, कई बार इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी खबरें भी सामने आई हैं।
हालांकि, कभी भी इसकी भारत लॉन्च को लेकर खबरें नही आईं। ऐसे में अब पहली बार इस कार को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। दरअसल, इस इलेक्ट्रिक कार को आज शोकेस किया गया है। इसे बेंगलुरु में 10th एनिवर्सिटी सेलिब्रेशन के मौके पर एक डेमो मॉडल के तौर पर रखा गया है।
शाओमी की SU7 इलेक्ट्रिक कार चीन में लॉन्च हो चुकी है। वहीं, इसे 70 हजार से भी ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस कार की सिंगल चार्ज पर 800Km तक की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला टेस्ला और BYD इलेक्ट्रिक कार से होगा। शाओमी SU7 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी भारत में अभी सिर्फ शोकेस करने वाली है। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
शाओमी SU7 करीब 5 मीटर लंबी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट में डुअल मोटर सेटअप मौजूद है। इतना ही नहीं इस कार में 101 kWh का बड़ा Qilin बैटरी पैक दिया गया है। यह कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 800Km की रेंज का दावा करती है। डुअल मोटर सेटअप के साथ यह कार 600 bhp की मैक्स पावर जनरेट करेगी। वहीं यह इलेक्ट्रिक कार भारत में BYD सील को टक्कर देगी।
शाओमी को भारत में पेश करने के साथ ये भी तय हो गया है कि फ्यूचर में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च भी किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और BYD सील जैसे मॉडल से होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपए के करीब होगी। बता दें कि कंपनी ने इस सेडान की डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू हुई थी। इस साल के आखिर तक इसकी 1 लाख यूनिट डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है।