मायके से आये खाने को पति ने खाने से किया इंकार, पत्नी ने गुस्से में कैची से किया वार

बेंगलुरु, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पति और पत्नी के लड़ाई में उसकी पत्नी ने उसके ऊपर कैची से हमला कर घायल कर दिया. मामला कुछ इस तरह है.  26 जून को महिला  जिसका नाम नलिनी है.

उसके के मायके से रात का डियर आया हुआ था. जिसे खाने के लिए वह अपने पति सुरेश से पूछा. लेकिन उसका पति खाना- खाने से मना कर दिया. जिससे गुस्साई पत्नी ने यह कहते हुए अपने पति पर घर में पड़े कैची से हमला कर दिया कि तुम्हे सिर्फ अपनी मां के हाथ का खाना अच्छा लगता है. वहीं जान बचाने के लिए उसे घर से बाहर भागना पड़ा और सास-ससुर के पास शरण लेनी पड़ी. पत्नी के हमले में युवक के हाथ और पीठ समेत कई जगह चोटें आई है.

पत्नी के हमले के बाद सास-ससुर भी अपनी बेटी की जब गलती मानने को तैयार नहीं हुए. तो युवक घटना के दो दिन बाद स्थानीय  पुलिस स्टेशन पहुंचा. जहां पर  वह पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने शख्स की शिकायत पर महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (खतरनाक हथियार से हमला), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पति द्वारा केस दर्ज कराने के बाद पत्नी भी पुलिस पहुंची. उसने भी पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार, दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां दंपति ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. काउंसलिंग के बाद दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है.

सुरेश और नलिनी की शादी 2021 में हुई. नालिनी की मुलाकात सुरेश से किसी के एक दोस्त के जरिए हुई. दोनों को एक दूसरे को पसंद करने पर मुलाकात उनकी प्यार बदल गई. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद कपल बेंगलुरु के बनशंकरी में रहने लगे. उनके घर के पास की बिल्डिंग में पत्नी का मायका भी है. सुरेश तमिलनाडु का रहने वाला है. लेकिन शादी से पहले से ही बेंगलुरु में रहता है.

Related Posts