नई दिल्ली , हाई सिक्योरिटी वाले संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस पूरी घटना में छह लोग शामिल थे, इनमें से पांच लोगों को पकड़ लिया गया है और एक की तलाश जारी है.
सूत्रों ने बताया कि सभी छह आरोपी एक दूसरे को जानते थे और गुरुग्राम के सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक साथ रुके थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार लोगों के पास से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ, पूछताछ जारी है. दिल्ली पुलिस पकड़े आरोपियों के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है.
जिन पांच को पुलिस ने पकड़ा है उनमें दो ने लोकसभा के दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और फ्लोर (जहां सांसद बैठते हैं) पर कूद गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि इनमें से एक शख्स टेबल फांदकर आगे बढ़ रहा है.
इन दोनों की पहचान मनोरंजन और सागर शर्मा के रूप में हुई है. वहीं संसद परिसर में प्रदर्शन करने के दौरान केन लेकर धुंआ छोड़ने वालों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के घासो खुर्द गांव निवासी नीलम और महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. वहीं मामले में पकड़े गए पांचवें आरोपी का नाम विक्की है.
सूत्रों ने बताया कि संसद भवन तक 5 लोग आए थे. चारों (नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल ) ने अपना मोबाइल फोन ललित को दिया था. यहां हंगामा शुरू होते हुए मौके से ललित फरार हो गया. ललित के पास गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के मोबाइल फोन हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ललित की तलाश कर रही है.