लखनऊ , क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का जलवा क़ायम है। अपने छठें मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हरा कर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा । पूरे टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ भारतीय टीम एक्लौती ऐसी टीम है जिसने कोई मैच नही हरा है ।
इकाना स्टेडीयम में हुए इस मैच के बाद नवाबों के शहर लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों और आम जनता के बीच ज़बरदस्त खुशी की लहर देखी गयी । पूरा शहर जश्न में डूबा हुआ है ।
इसी क्रम में अगरबत्ती निर्माण क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी साइकिल प्योर अगरबत्ती ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में एक खास तौर पर बनाई गई 6 फीट की अगरबत्ती जलाकर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया । इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कंपनी के नॉर्थ इंडिया हेड आर के टंडन ने बताया कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम अपने पूरे रंग में है उससे उम्मीद लगाई जा रही है की क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत का होगा ।
चौक स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जानी-मानी क्रिकेट अकादमी “लखनऊ क्रिकेट अकादमी” के होनहार क्रिकेटरो और उनके कोच अर्शी रज़ा भी मौजूद रहे । भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए अर्शी रज़ा ने कहा की इस समय भारतीय टीम का बैलेंस बिल्कुल सही है और टीम जबरदस्त फार्म में है । जिस तरह से अभी तक टीम अपराजिता है उसे देखकर उम्मीद की जानी चाहिए कि भारतीय टीम विश्व कप जरूर जीतेगी।