SDM Jyoti Maurya: जब मीडिया से हुआ सामना तो कन्नी काटते नजर आए ज्योति मौर्य के तथाकथित प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे, जानें फिर उन्होंने क्या कहा?

झांसी, एसडीएम ज्योति मौर्य के बाद उनके तथाकथित पुरुष मित्र और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ( Manish Dubey) का आज मीडिया से अचानक सामना हो गया। मनीष दुबे अपने विभाग की एक बैठक में भाग लेने झांसी पहुंचे थे।

मीटिंग के बाद जब वह मीडिया से टकराए तो वह कैमरों से बचते नजर आए। वहीं उनसे जब उनके खिलाफ चल रही जांच के बारे में पूछा गया तो वह भड़क गए और पत्रकारों से कहने लगे जबरदस्ती मत करो। इतना कहने के बाद उनके आगे सुरक्षा गार्ड ने पत्रकारों को हटाने की कोशिश की। इसके बाद मनीष दुबे गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

डीआईजी ने कहा – अच्छा काम करते हैं मनीष दुबे

होमगार्ड के बुंदेलखंड परिक्षेत्र के डीआईजी रंजीत सिंह ने कहा कि मनीष दुबे (Manish Dubey) के खिलाफ चल रही जांच के बारे में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है। बल्कि उन्होंने मनीष दुबे के काम की जमकर तारीफ की।

बता दें कि आज झांसी के सर्किट हाउस में होमगार्ड विभाग के बुंदेलखंड परिक्षेत्र की बैठक हो रही थी। इसी बैठक में भाग लेने मनीष दुबे (Commandant Manish Dubey) भी पहुंचे थे। बैठक में वह सिविल वर्दी में ही दिख रहे थे। इस बैठक में सभी जिलों के अफसरों को बुलाया गया था। बैठक से निकलने के बाद वह मीडिया से टकरा गए। फिर कैमरे से बचते नजर आए।

कौन है कमांडेंट मनीष दुबे (Who is Commandant Manish Dubey)

होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे गाजियाबाद में सेवा दे रहे हैं। कमांडेंट मनीष दुबे पर पहले भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं। एसडीएम ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya sdm) के पति आलोक मौर्या के मुताबिक कमांडेंट मनीष दुबे की पत्नी भी इन दिनों परेशान चल रही है। वह मुझे फोन कर कहती हैं कि तुम्हारी पत्नी ने मेरा घर उजाड़ दिया। हालांकि, मनीष दुबे के खिलाफ जांच बिठा दी गई है। कुछ दिन में जांच की रिपोर्ट आ जाएगी। बता दें कि मनीष दुबे और एसडीएम ज्योति मौर्य के तथाकथित चैट भी वायरल हुए हैं।

बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) पर पति आलोक मौर्य ने बेवफाई का आरोप लगाया है। पति आलोक मौर्य ने कहा कि उन्होंने पत्नी को पीसीएस की तैयारी कराने के लिए प्रयागराज भेजा था। जहां उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से तैयारी की इसके बाद उनका पीसीएस भी निकल गया और 16 वीं रैंक भी पाईं। ज्योति मौर्य का महिलाओं में तीसरा रैंक था। पति आलोक मौर्य ने कहा कि 2020 तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन 2020 के बाद एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya)के स्वबाव में बदलाव आने लगा। फिर मुझे शक होने लगा कि कुछ गड़बड़ है। फिर एक दिन में 2022 में मैंने होटल में उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया तो फिर पूछा ज्योति यह क्या चल रहा है। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि यह मनीष दुबे है और यह मेरा ब्वॉयफ्रेंड हैं।

Related Posts