फिल्में दे रही हैं लोगों को हत्या करने के आइडिया, दृश्यम देखकर रची मां के प्रेमी की हत्या की साजिश, पहले चाकू से गोदा..फिर काटा प्राइवेट पार्ट

लखनऊ, लोग आज कल फिल्में देख कर हत्या करने के तरह तरह के आइडिया ढूंढ रहे हैं ऐसे ही फिल्म दृश्यम पार्ट एक और दो 22 बार देखकर 20 वर्षीय युवक ने अपनी मां के प्रेमी की हत्या की साजिश रची। इसके बाद पत्थर से सिर और मुंह कूचकर चाकू से गोदा, फिर प्राइवेट पार्ट भी काट डाला।

शव को 35वीं वाहिनी पीएसी बटालियन बंधा रोड के पास फेंक दिया। एक माह बाद पकड़े जाने पर हत्यारोपित युवक की जब जेल जाने की नौबत आई तो उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि काश मैंने गर्दन काटकर कहीं और फेंक दी होती तो पकड़ न पाते।

हत्यारोपित और मरने वाले दोनों में से कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं रखता था। डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मड़ियांव के ताड़ीखाना का रहने वाला है। उसने बीती चार मई की रात को मड़ियांव इलाके के रहने वाले सिद्धार्थ मिश्र की हत्या कर दी थी। सिद्धार्थ का सौतेला भाई अनुज, युवक का दोस्त था। इस कारण सिद्धार्थ का भी युवक के घर आना जाना था। इस बीच सिद्धार्थ के युवक की मां से संबंध हो गए। इसकी जानकारी जब युवक को हुई तो उसने हत्या की योजना बनाई।

युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने दृश्यम फिल्म करीब 22 बार देखी थी। दो मई को उसने सिद्धार्थ को घर से निलकते देखा था। योजना के तहत चार मई की शाम सिद्धार्थ के घर के पास पहुंचा। युवक जानता था कि सिद्धार्थ शराब पीने का आदी है। सिद्धार्थ को बहला फुसलाकर शराब की दुकान पर ले गया। शराब खरीदी, फिर दोनों ने पी। युवक ने कम पी और सिद्धार्थ को ज्यादा पिलाई।

इसके बाद देर रात बंधा रोड पर धक्का देकर सिद्धार्थ को पहले गिराया फिर पत्थर से सिर और मुंह कूचकर उसे मार डाला। इसके बाद चाकू से गोदा और प्राइवेट पार्ट काटकर भाग गया था। अगले दिन शव पड़ा मिला तो पास से मिली पर्ची से घरवालों का नंबर मिला। शव की शिनाख्त हुई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

सिद्धार्थ के घरवालों ने बाराबंकी की एक महिला के दो बच्चों पर आशंका जताई थी। 300 कैमरे खंगाले, निशातगंज में साथ दिखे दोनों गिरफ्तारी में लगे सर्विलांस एक्सपर्ट शरीफ खान ने बताया कि करीब मड़ियांव से घटनास्थल तक करीब 300 कैमरे खंगाले गए। निशातगंज में लगे एक कैमरे में दोनों घटना से पहले साथ दिखे थे। इसके बाद युवक को उठाया गया और उससे पूछताछ की गई तो उसने सारे राज खोल दिए।

Related Posts