बुडापेस्ट, यूक्रेन के पड़ोसी देश हंगरी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिस कारण कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/ukraines-president-zelensky-photographs-russian-brutality-of-women-and-children-before-the-security-council/
हंगरी पुलिस के मुताबिक, यह हादसा हंगरी के माइंड्सजेन्ट शहर में हुआ। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे दुर्घटना हुई। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के बीच एक वैन आ गई और जोरदार टक्कर हुई। इस कारण ट्रेन भी पटरी से उतर गई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/sri-lanka-facing-economic-crisis-temporarily-closed-its-embassies-in-many-countries/
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया। यहां कई लोगों की मौत हुई और कई घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/political-crisis-deepens-in-kuwait-government-resigns-before-no-confidence-motion/
हंगरी के स्टेट रेलवे ने एक बयान में इशारा किया कि मारे गए सभी लोग वैन में सवार थे। हादसे के वक्त ट्रेन में 22 लोग सवार थे। बताया गया है कि हादसे के वक्त दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि आठ को मामूली चोटें आईं है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/i-never-scold-anyone-my-voice-is-a-bit-high-this-is-my-manufacturing-defect-amit-shah/