अमृतसर, विदेश से सोना लाने के लिए लोगों को न जाने किस-किस तरह की तरकीबें सूझती हैं। कोई अपने गुप्तांग में लाता है तो कोई दवा-दारू की बोतलों में छुपाता है। कोई कपड़ों तो कोई जूते या बुर्के में भी सोना ले आते हैं। पंजाब में इस बार एक व्यक्ति ऐसा पकड़ा गया, जो दुबई से लाल रंग के कैप्सूलों में सोना छिपाकर लाया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-party-national-president-akhilesh-yadav-and-azam-khan-will-do-state-politics-both-resigned-from-the-membership-of-lok-sabha/
पंजाब के विमान से उतरने के बाद वो जैसे ही श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरटी वालों को नजर आया तो उस पर संदेह हुआ। कस्टम (प्रिवेंटिव) कमिश्नर राहुल नानगरे ने बताया कि, हमारी टीम को उक्त व्यक्ति संदिग्ध लगा, क्योंकि उसके चलने के तरीके में फर्क नजर आ रहा था। इसके बाद उसे पूछताछ की और उसे सर्च अभियान से गुजारा गया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/on-the-occasion-of-world-water-day-let-us-reiterate-our-resolve-to-save-every-drop-of-water-pm-modi/
कस्टम टीम को पता चला कि, उस व्यक्ति ने अपने गुदा द्वार में प्लास्टिक के मोटे-मोटे तीन कैप्सूल छुपाए हुए थे। उन्हें बाहर निकलवाया गया। उसके बाद वो कैप्सूल तुलवाए तो उनका वजन 659 ग्राम बैठा। जब उनको खोल कर देखा गया तो उनसे 544.5 ग्राम सोना निकला।
https://aamawaz.dreamhosters.com/uttarakhand-pushkar-singh-dhami-was-elected-unanimously-leader-in-the-bjp-legislature-party-meeting-will-take-over-the-command-of-chief-minister-for-the-second-time/
अधिकारियों के मुताबिक, उक्त शख्स से 544.5 ग्राम सोना जो मिला, उसकी वैल्यू 28.8 लाख रुपए है। पकड़े जाने पर शख्स ने कहा कि, मैं यूपी से हूं। उसकी पहचान पहचान रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी के तौर पर हुई। कस्टम ऑफिशियल्स के मुताबिक, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/plant-these-flowering-plants-in-the-house-and-get-rid-of-mosquitoes/
वह शख्स इंडिगो फ्लाइट-6E 48, जो कि शारजाह से सुबह 10.00 बजे पहुंची थी, से उतरा था। उसने कुबूला कि, वो सोने की खेप दुबई से लेकर आया। उस सोने की खेप की वैल्यू 28.8 लाख रुपए है। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम की टीम ने उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ जारी है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/inflation-made-a-double-jump-along-with-petrol-diesel-the-prices-of-domestic-lpg-cylinders-also-caught-fire/