बीजेपी विधायक दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए स्वाति सिंह ने किया कोर्ट का रुख, पहले भी दे चुकी हैं अर्ज़ी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कार्यवाहक सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने पति और नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी है। स्वाति सिंह पहले भी पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए कोर्ट का रुख कर चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। यूपी में सरकार गठन से पहले बीजेपी विधायक दयाशंकर सिंह के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/while-returning-after-celebrating-holi-the-car-rammed-into-a-badly-parked-truck-on-the-road-three-including-father-and-daughter-died/

स्वाति सिंह और दयाशंकर के बीच तलाक को लेकर एक केस पहले से चल रहा था। हालांकि 2018 में दोनों ही पक्षों के अदालत न पहुंचने पर इस केस को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब फिर से स्वाति सिंह ने तलाक की अर्जी दी है। स्वाति ने फैमिली कोर्ट की एडिशनल प्रिंसिपल जज की कोर्ट में यह अर्जी दी है। जिसमें केस को दोबारा शुरू करने के लिए कहा गया है। स्वाति की इस अर्जी को लेकर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व कर लिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/china-easton-airlines-boeing-737-plane-carrying-133-people-crashes-major-plane-crash-in-china/

स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह हाल ही में हुए चुनाव में बलिया से जीत दर्ज चुके हैं। वहीं पार्टी की ओर से चुनाव में स्वाति सिंह का टिकट काटा गया था। उनकी जगह से भाजपा ने राजेश्वर सिंह को चुनाव में उतारा था जो कि चुनाव जीत चुके हैं। स्वाति सिंह की एंट्री बेहद नाटकीय रही है। एक गृहणी से सीधे भाजपा की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष, फिर विधायक और उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/pm-modi-of-india-to-hold-virtual-bilateral-summit-with-australian-counterpart-scott-morrison/

स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी की। जिसपर कार्रवाई करते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि बाद में कई बसपा नेताओं ने दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह और उनकी बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद स्वाति सिंह ने बसपा नेताओं का जमकर हमला बोला था। उनकी इस तेजतर्रार इमेज को देखते हुए भाजपा ने उन्हें लखनऊ की सरोजिनीनगर सीट से चुनाव में उतार दिया था। यहां से स्वाति सिंह ने बड़े वोटों के नात्र से जीत भी दर्ज की और मंत्री बनीं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/delhi-to-doha-flight-qr579-suddenly-diverted-to-karachi-more-than-100-passengers-aboard/

Related Posts