बागपत, उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/अब-बच्चे-की-स्कूल-आईडी-का-इ/
जानकारी के अनुसार बागपत जनपद के कासिमपुर खेडी गांव निवासी दो बच्चे अपने नलकूप पर बने कमरे की छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान नलकूप पर बने कमरे की छत भरभराकर गिर गई। छत टूटने से दोनों बच्चे मलबे में दब गए और घायल हो गए।
https://aamawaz.dreamhosters.com/who-will-be-the-chief-minister-of-uttarakhand-dhami-or-madan-kaushik-high-command-summoned-both-to-delhi/
आसपास काम कर रहे परिजनों ने बच्चों को तुरंत बड़ौत के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।