उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन, क्या होंगे दस्तावेज? यहां है पूरी जानकारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसलउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती निकालने वाली है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-coming-days-the-heat-will-show-its-fierce-form-the-meteorological-department-issued-a-warning/

बोर्ड ने इसभर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि 18 से 22 साल के 12वींपास अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने का मौका दिया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए UPPBPB की आधिकारिकवेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं, अगर आप कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे UP Police Constable Batch-Join Now से जुड़कर इसकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/242-people-were-cheated-by-the-police-by-giving-good-returns-in-lic-policy-the-accused-arrested-2-absconding/

राज्य में होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए UPPBPB किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इस भर्ती में शामिलहोने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय तथा डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन के समय कई तरह के डाक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे। राज्य में आयोजितकी गई पिछली कॉन्स्टेबल भर्ती के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस भर्ती में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को आवेदन के समय आयु तथाशैक्षणिक योग्यता के लिए 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट्स और आरक्षण तथा उम्र सीमा में छूट का लाभ उठाने के लिए जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/angry-youths-gang-raped-the-teenager-for-giving-a-complaint-letter-to-the-police/

 

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई पिछली कॉन्स्टेबल भर्ती के डाक्यूमेंट्स वेरफिकेशन के समय अभ्यर्थियों से 10वीं और12वीं की मार्कशीट, फोटो युक्त आईडी प्रूफ, निवास स्थान प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए), होम गार्ड सेवा प्रमाण पत्र (लागू होने पर), स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (लागू होने पर), भूत पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (लागू होने पर) जैसे प्रमाण पत्र मांगे गए थे। इसी आधार पर यहउम्मीद जताई जा रही है कि वर्तमान कॉन्स्टेबल भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन के समय भी अभ्यर्थियों से यही प्रमाण पत्र मांगे जा सकते हैं। हालांकि, वर्तमानभर्ती में जरूरी डाक्यूमेंट्स से संबंधित पूरी जानकारी अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना आने के बाद ही मिल सकेगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/after-the-order-of-the-supreme-court-the-up-government-will-return-the-amount-of-fine-to-the-caa-protesters-from-door-to-door/

Related Posts