लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुवाव 2022 के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों के लिए शनिवार शाम छह बजे प्रचार थम जाएगा। इस चरण का मतदान 14 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/supreme-reprimand-to-yogi-government-withdraw-recovery-orders-of-protesters-opposing-caa-otherwise-be-ready-to-face-the-consequences/
इसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में पांच मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी दूसरे चरण के जिलों के आब्जर्वर से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/india-beat-windies-by-96-runs-in-last-odi-won-the-series-3-0/
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुवाव के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर में मतदान होना है। चुनाव आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं कोरोना से बचाव के तरीके अपनाते हुए मतदान कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। आयोग ने शुक्रवार को भी इस जिले से जुड़े अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को भी आयोग इन जिलों के डीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियां परखेगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-mla-sangeet-som-accused-of-assaulting-the-presiding-officer-case-filed-by-the-administration/
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद से जनप्रतिनिधि प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 14 फरवरी की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था कराई गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर समुचित एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/horrific-road-accident-on-purvanchal-expressway-four-members-of-same-family-died-in-scorpio-and-dcm-collision/
दूसरे चरण के चुनाव में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के अलावा आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी जो अब सपा में आ गए हैं, वे नकुड़ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/accused-of-buffalo-and-book-theft-jailed-while-bails-crushing-farmers-akhilesh-yadav/
इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट से भाजपा की सहयोगी अपना दल सोनेलाल से हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे पूर्व सांसद नूर बानो के पौत्र हैं। संभल से सपा के टिकट से पूर्व मंत्री इकबाल महमूद व अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी साइकिल चुनाव चिह्न से मैदान में है। हाल ही में सपा में शामिल बरेली कैंट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन चुनाव लड़ रही हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/family-worth-crores-yet-the-family-yearns-for-pie-know-the-wonderful-story-of-the-strange-family/