लखनऊ, नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ,महामंत्री सौरभ यादव और लखनऊ पश्चिम से सपा प्रतियाशी अरमान खान की उपस्थिति मे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारयो ने राजाजीपुरम कार्यालय पहुंच कर सपा की सदस्यता ग्रहण की साथ ही 171 लखनऊ पश्चिम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरमान खान को अपना समर्थन दिया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/aadhar-card-mandatory-for-corona-vaccination-ends-supreme-court-asked-to-accept-other-options/
शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के जमाल खान महामंत्री, अजहर बेग उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद, हसन अब्बास सचिव, जिला युवक कांग्रेस लखनऊ के उपाध्यक्ष कमाल हैदर, शाने शब्बर ‘बबलू’ अध्यक्ष वि0स0 युवक कांग्रेस, सफदर अब्बास, वार्ड अध्यक्ष, शौजब हुसैन वार्ड अध्यक्ष यावर हुसैन पूर्व सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, शाने रजा युवक कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष, अतहर अब्बास रिजवी उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, अभिनव श्रीवास्तव युवक कांग्रेस पश्चिम वि0स0 महासचिव, मोहम्मद फैजान युवक कांग्रेस वि0स0 पश्चिम, मोहम्मद फैज खान वार्ड अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र देव युवक कांग्रेस, अजमी युवक कांग्रेस, मोहम्मद इस्माइल ‘छोटू’ वार्ड अध्यक्ष युवक कांग्रेस कल्बे आबिद सेकंड, राजा युवा कांग्रेस वार्ड महामंत्री, फैज खान वार्ड अध्यक्ष युवा कांग्रेस आचार्य नरेंद्र देव वार्ड, कल्बे हैदर उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस, मासूम रज़ा ने अपना समर्थन दिया है।
इन सभी को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित और समाजवादी पार्टी पश्चिम के प्रत्याशी अरमान खान ने सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं राजाजीपुरम व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता और गुजराती समाज के अध्यक्ष चंदू लाल ने सपा प्रत्याशी अरमान खान को अपना सम्पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रभारी सौरभ यादव, प्रगतिषील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुर्तज़ा अली, नवीन बुखारी आदि मौजूद थे। सभी पदाधिकारयो ने कहा कि अरमान खान को रिकार्ड मतो से जिताकर विधानसभा भेजेंगे
https://aamawaz.dreamhosters.com/important-decision-of-supreme-court-amid-decreasing-corona-cases-physical-hearing-will-start/
पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी अरमान खान ने कॉंग्रेस छोड़े कर सपा मे शामिल हुए सभी पधधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर अरमान खान ने कहा कि व्यापारियों कि समस्याओं को दूर करना और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का विकास कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/once-out-of-jail-will-dera-chief-ram-rahim-go-inside-again-got-parole-for-21-days/