नई दिल्ली, अंडर-19 विश्व कप 2022 का खिताब भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है। यह 5वीं बार माैका आया है जब भारत ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया थासाल 2020 में फाइनल में बांग्लादेश हार मिली थी, लेकिन इस बार यश ढुल की कप्तानी में टीम ने बिना कोई मैच हारे फाइनल जीतकर ट्राॅफी पर कब्जा किया है। आइए जानें उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत को चैंपियन बनाने में ‘हीरो’ साबित हुए।
https://aamawaz.dreamhosters.com/according-to-the-palestine-red-crescent-society-prcs-159-palestinians-were-injured-during-clashes-with-israeli-troops/
बीसीसीआई (BCCI) की ओर से रविवार तड़के वर्ल्ड कप विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 40 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के हर सदस्य को भी 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/bsp-announces-the-names-of-54-more-candidates-fielded-khwaja-shamsuddin-in-front-of-yogi/
190 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से निशांत सिंधु 50 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा शेख राशिद ने भी 50 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके अलावा राज बावा 35 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। अंत में दिनेश बाना ने 5 गेंदों में 13 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/swara-nightingale-lata-mangeshkars-condition-deteriorated-again-shifted-on-ventilator/
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने जैसे ही छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई वैसे ही भारतीय खेमा खुशी के मारे झूम उठा। इसके साथ ही 11 साल पुरानी एक याद भी ताजा हो गई। साल 2011 में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर टीम का जीत दिलाई थी।
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा, लेकिन इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को अंत तक खींच लिया। 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भी टीम इंडिया का पसीने छूट गए। अगर टीम एक-दो विकेट और गिर जाते तो मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था। खैर अंत भला तो सब भला। जीत आखिर जीत होती है फिर चाहे किसी भी परिस्थिति से जूझते हुए मिली हो।
https://aamawaz.dreamhosters.com/strong-tremors-of-earthquake-felt-in-jammu-and-kashmir-intensity-was-also-felt-in-delhi-ncr/
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 95 रन जेन्स रे ने बनाए। उनके बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रनों का रहा, जो जेन्स सालेस ने बनाया। इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि आठ बल्लेबाज तो 10 से ज्यादा का स्कोर भी बना सके। उनमें से भी छह बल्लेबाज तो चार रन से आगे नहीं बढ़ सके और तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। भारतीय गेंदबाजों में राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने 4 विकेट लिए।
https://aamawaz.dreamhosters.com/there-will-be-no-relief-from-the-cold-yet-according-to-the-meteorological-department-there-is-a-possibility-of-rain-for-the-next-three-days/