2017 में यहां योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर चले गए : अमित शाह

मुजफ्फरनगर, यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कमान संभाल ली है.

अखिलेश यादव के दौरे के अगले ही दिन मुजफ्फरनगर पहुंचकर अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर हमला बोला और माफियाराज, गुंडाराज कहकर सपा सरकार की कमियां गिनाईं. मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि बहन जी एक जाति की बात करती थीं, कांग्रेस परिवार की बात करती थी और अखिलेश की सपा तो गुंडा माफिया की बात करती थी. अमित शाह ने ललकारते हुए कहा कि अखिलेश यादव को लाज नहीं आती. हिम्मत हो तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें. योगी सरकार में लूट हत्या बलात्कार के मामलों में कमी आई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/amit-shah-is-spreading-corona-by-distributing-papers-election-commission-should-be-given-immediate-notice-akhilesh-yadav/

संबोधन की शुरुआत में अमित शाह ने सबसे पहले चौधरी चरण सिंह, बाबा महेंद्र टिकैत को प्रणाम किया और उसके बाद सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया. अमित शाह ने कहा कि यही मुजफ्फरनगर है, जिसने 2014, 2017 और 2019 में भाजपा की उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत की नींव डालने का काम किया है. यहीं से लहर उठती है जो काशी तक जाती है और हमारे विरोधियों का सूपड़ा साफ कर देती है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का जब मैं प्रभारी बना था, तब शुरू में ही यहां दंगे हुए थे. तब की सरकार में आरोपी ही पीड़ित बन गए थे और जो पीड़ित थे, उन्हें आरोपी बना दिया गया. मैं उन दंगों की पीड़ा को भूला नहीं हूं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/farmers-organizations-will-celebrate-betrayal-day-on-31-january-in-protest-against-the-deception-given-by-the-government/

अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश को माफियाओं ने कब्जे में ले लिया था. धर्म और जाति के आधार पर यहां राजनीति करने वालों का यहां बोलबाला था. 2017 में यहां योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर चले गए. पहले की सरकारों के शासन को उत्तर प्रदेश ने देखा है. बहन जी की पार्टी आती थी तो एक जाति की बात करती थी. कांग्रेस पार्टी आती थी तो परिवार की बात करती थी. सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे. आज भाजपा के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है. भाजपा के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/rocket-attack-on-baghdad-airport-two-planes-damaged-no-casualties-reported/

अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आपका एक वोट उत्तर प्रदेश में माफिया राज भी ला सकता है और वही वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है. अगर सपा-बसपा की सरकार बनी, तो फिर से माफियाराज आएगा, जातिवाद आएगा. लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा. भाजपा हर क्षेत्र और हर समाज के हमारे पूर्वजों का सम्मान करने में विश्वास करती है. आज तक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर कुछ नहीं हुआ था, हमने उनके नाम पर अलीगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण कराने का काम किया

https://aamawaz.dreamhosters.com/new-order-for-school-closure-issued-now-all-schools-and-colleges-in-up-will-remain-closed-till-6-february/

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अमित शाह ने कहा कि कल अखिलेश जी और जयंत जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वो कहते हैं कि हम साथ-साथ हैं. मगर ये साथ कब तक है? अगर इसकी सरकार बन गई तो जयंत जी सरकार से निकल जाएंगे और आजम खान वापस आ जाएंगे. यूपी के लोग तो टिकटों के बंटवारे से समझ गए हैं कि आगे क्या होने वाला है. अखिलेश जयंत के साथ-साथ आने पर तीखा प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि साथ-साथ कब तक हैं, ये सवाल है. काउंटिंग के बाद जयंत भाई निकल जाएंगे, आजम अतीक आ जाएंगे. पहले पाकिस्तान से बदला लेने की बात छोड़ो, कानों में जूं तक नहीं रेंगती थी, आपकी कृपा हो गई नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/14-year-old-boy-shot-and-killed-the-whole-family-when-scolded-for-playing-pubg/

Related Posts