लखनऊ मरम्मत काम के कारण बुधवार को शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसमें लोकबंधु अस्पताल और आलमबाग का इलाका सबसे प्रमुख है। यहां सुबह 11.30 से शाम चार बजे तक आलमबाग डिवीजन से जुड़े कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/aadhaar-update-know-which-types-of-aadhar-cards-have-been-invalid-are-you-included-in-them/
लेसा एक्सईएन भरत सिंह ने बताया कि इस दौरान एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी, बरिगवां, अपना पार्क, आशा ज्योति केंद्र समेत कई इलाके प्रभावित रहेंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/husband-for-sale-wife-put-advertisement-on-trading-site-to-sell-her-husband/
इसके अलावा मुंशीपुलिया डिवीजन से जुड़े इलाकों में भी बिजली कटी रहे। यहां सेक्टर 14 न्यू उपकेंद्र से जुड़े करीब 10 हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित हो सकते हैं। यहां सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं आएगी। इस दौरान अरविंदो पार्क, सेक्टर नौ, सेक्टर 10 और सेक्टर 13 के अलावा रानी लक्ष्मी बाई स्कूल से जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/akhilesh-yadav-will-also-enter-the-electoral-battle-will-contest-the-assembly-elections-samajwadi-party-has-decided/
दरअसल, पिछले कई दिन से ठंड में ओस गिरने की वजह से फ़ॉल्ट होने की संभावना बढ़ गए हैं। ऐसे में अधिकारी मरम्मत काम करवा कमियों को दूर करने में लगे हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/during-the-sacrifice-the-person-who-caught-it-instead-of-the-animal-died/