नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली सहित पूरी उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, तो मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर ने मुश्किलें बढ़ा दी है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/all-the-trouble-that-could-have-been-given-to-me-and-my-family-to-my-mother-to-my-father-in-law-has-been-given-abdullah-azam/
उधर मौसम विभाग का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड से अगले दो दिनों तक राहत नहीं मिलनेवाली है। इसके अलावा अगले हफ्ते यानी 21 जनवरी से कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में और भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजधानी दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा संभव है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/drone-attack-in-abu-dhabi-attack-near-airport-fire-in-three-tankers-no-casualties-reported/
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 16 से 21 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पास लगातार तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स आने की संभावना है। इससे हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा। इसकी वजह से कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 21 जनवरी की रात से 23 जनवरी की सुबह तक हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और सुबह हल्के से लेकर घना कोहरा छाये रहने की आशंका है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/maulana-tauqir-raza-khan-will-set-the-boundaries-of-congress-announces-the-support-of-congress-candidates-in-the-assembly-elections-of-five-states/
पिछले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ और तटीय ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। अगले दो दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर चलेगी और कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आएंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/son-in-laws-come-bhagat-then-such-not-1-but-365-different-types-of-food-were-given-to-take/