उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कालेज 23 जनवरी तक रहेंगे बन्द, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश, यूपी सरकार ने कोविड-19 के बढते मामले को देखते हुए राज्‍य के स्‍कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी 2022 तक के लिये बंद कर दिया है. बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने 16 जनवरी 2022 तक स्‍कूल और कॉलेजों को बंद किया था, लेकिन बिगडते हालात और को देखते हुए सरकार ने छुट्ट‍ियों को आगे बढा दिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/beat-corona-with-proper-care-at-home-monitoring-is-being-done-from-integrated-command-and-control-center-getting-advice/

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल, कॉलेज बंद करने की मांग की जा रही थी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-people-of-uttar-pradesh-will-not-get-relief-from-the-cold-yet-know-how-the-weather-will-be-in-the-coming-days/

शुरुआत में उत्तर प्रदेश के स्कूल और कॉलेज आज 16 जनवरी 2022 तक बंद थे, लेकिन कॉलेजों में होने वाली परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जानी थीं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/virat-kohli-is-no-longer-the-captain-of-any-format-even-resigned-as-captain-of-the-test-team/

सरकार ने ये दिशा-निर्देश महीने की शुरुआत में ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए कई अन्य मिनी-लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के साथ जारी किए थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/oneplus-9rt-launched-in-india-know-its-amazing-features-know-when-and-how-you-can-book/

Related Posts