जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी पर कसा शिकंजा, भड़काऊ भाषण मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार, पुलिस ने जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी  Jitendra Narayan Tyagi को हिरासत में लिया है. जितेंद्र त्यागी के साथ ही पुलिस ने स्वामी यति नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार किया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/accident-guwahati-bikaner-express-train-going-from-bikaner-to-guwahati-in-assam-crashes-3-killed-13-injured/

जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई हरिद्वार में धर्मसंसद के दौरान हेट स्पीच के मामले में कार्रवाई की है. दोनों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों हरिद्वार में हुई धर्म संसद में धर्मविशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर काफी बवाल मचा था. पुलिस के अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र नारायण त्यागी को नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/notification-for-the-first-phase-of-uttar-pradesh-assembly-elections-will-be-issued-on-friday/

आपको बता दें कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने मंगलवार को शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बोर्ड की बैठक से पहले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-nature-of-passport-will-change-modern-e-passport-will-be-issued-with-electronic-chip/

जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी ने पिछले दिनों हिंदू धर्म अपना लिया था अपना नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था। जितेंद्र त्यागी ने आरोप लगाया था कि उसका सिर काटने के लिए लगभग हर हफ्ते ‘फतवा’ जारी किया जा रहा है वह एक मुसलमान के रूप में असुरक्षित महसूस कर रहा  हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/keshav-prasad-maurya-claims-bjp-is-going-to-get-a-landslide-victory-in-uttar-pradesh-amid-a-flurry-of-resignations-in-bjp/

Related Posts