उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में हुआ 57.45% मतदान, 624 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई कैद

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। पोलिंग पार्टियों ने मतदान प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए पहले माक पोलिंग से ईवीएम को परखा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/explosion-near-gold-mine-in-gabomblora-village-59-killed-over-100-injured/

चौथे चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2017 में नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब 10 मार्च को मतगणना होगी। शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान दर्ज किया गया।

चौथा चरण #UttarPradeshElections में शाम 5 बजे तक मतदान हुआ- खीरी (लखीमपुर खीरी) में 57.45% मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ।हरदोई, सीतापुर, लखनऊ तथा उन्नाव के मतदाता अभी भी उदास से हैं। पीलीभीत में तीन बजे तक 54.88, लखीमपुर खीरी में 52.29, सीतापुर में 50.33, हरदोई में 46.29, उन्नाव में 47.29, लखनऊ में 47.69, रायबरेली में 50.84, बांदा में 50.08 तथा फतेहपुर में 52.60 प्रतिशत मतदान हो गया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-sale-of-narcotics-will-be-monitored-cctv-cameras-will-be-installed-at-all-medical-stores/

Related Posts