सोनम हनीमून केस में 3 को मिली ज़मानत, भाई ने कहा यदि इंसाफ न मिला तो उनका परिवार कर लेगा सामूहिक आत्महत्या

नई दिल्ली, इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद से शिलांग पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं।

वहीं, आरोपियों को जमानत मिलने की खबर सुनते ही राजा रघुवंशी की मां उमा बेसुध हो गईं। राजा के विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सोनम का भाई राजा का आरोपियों को जमानत दिलाने में मदद कर रहा है। अगर उसके भाई राजा को इंसाफ न मिला तो उनका परिवार सामूहिक आत्महत्या कर लेगा।

राजा के भाई विपिन ने शिलांग पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में अभी चार्जशीट दाखिल नहीं हुई तो 3 आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई। हम इस मामले की सही जांच के लिए हाईकोर्ट और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। जब तक राजा के हत्यारोपियों को सजा नहीं मिलेगी, जब तक उसके भाई की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि राजा रघुवंशी मर्डर में जिन तीन आरोपियों को जमानत मिली है, उनमें लोकेंद्र तोमर, बलवीर अहिरवार और सिलोम जेम्स शामिल है।

शिलांग में क्या हुआ था 23 मई के दिन?

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे। 23 मई को कपल लापता हुआ, 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ, तब अटकलें थीं कि सोनम के साथ भी कोई अनहोनी हु़ई होगी। 8 जून को जब यूपी के गाजीपुर से सोनम रघुवंशी सामने आई तो सारा केस ही बदल गया। शिलांग पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य के साथ मिलकर पति को मरवाया। शुरुआती जांच के बाद सोनम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर शिलॉन्ग जेल भेज दिया गया। अब तक पुलिस दो बार सोनम से रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है।

Related Posts