लखनऊ, लखनऊ से प्रतापगढ़ के लिए बृहस्पतिवार को रात में किराए पर कार बुक कर निकले बदमाशों ने अयोध्या के रहने वाले चालक मोहम्मद जफर की गला कसकर हत्या कर दी। कार व मोबाइल लूटने के बाद शव को प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर देहात कोतवाली के सरायसागर गांव के करीब झाड़ झंखाड के बीच फेंक दिया।
शुक्रवार की शाम शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी।
कार चालक जफर के पैंट की जेब में मिले आधार कार्ड व कुछ अन्य दस्तावेजों की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र के भौली निवासी मृतक कैब चालक जफर के चाचा जमीर अहमद रिश्तेदारों संग मॉर्चरी पहुंचे। शव की शिनाख्त करने के बाद घटनास्थल देखा। चार भाई व दो बहनों में जफर सबसे चार भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था।
पिता जहीर आलम सउदी अरब में रहते हैं। खबर मिलने के बाद वह घर के लिए रवाना हो गए। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। खाने में जहरीला पदार्थ देने की आशंका में चिकित्सकों ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर लिया।
कैब चालक की हत्या कर कार और मोबाइल लूटने की आशंका में पुलिस की दो टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार जफर दो माह पहले रोजी रोटी के सिलसिले में लखनऊ के चिनहट में किराए पर रहने लगा। वह ममेरे भाइयों के साथ चारबाग में कैब चलाता था। 31 अक्तूबर की रात तीन बदमाशों ने चारबाग से जफर की कैब प्रतापगढ़ के लिए बुक की।
रास्ते में चालक की हत्या कर शव भोर में सरायसागर के करीब झाड़ झंखाड में फेंक दिया। शुक्रवार की शाम चरवाहों ने शव देखने पर पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह ने बताया कि कार लूटने के लिए कैब चालक की हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं हैं। कुछ फुटेज मिले हैं। जिसमे बदमाशों की संख्या तीन दिख रही है। चालक की काल डिटेल से भी घटना की कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
कैब चालक के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच दो चिकित्सकों के पैनल से हुआ। सूत्रों के अनुसार गला कसने से चालक की मौत हुई थी। उसके गले की हड्डियां टूटी मिलीं। इसके पहले गोली मारने की आशंका में शव राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय भेजकर एक्सरे भी कराया गया।
सुल्तानपुर में बंद हो गया चालक का मोबाइल
कार सवार बदमाशों ने चालक की सुल्तानपुर के आसपास हत्या कर दी। जिसके बाद उसका मोबाइल भी बंद हो गया। पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाशों ने हत्या सुल्तानपुर में करने के बाद शव को प्रतापगढ़ में लाकर फेंक दिया।