चेन्नई , सेल्फी लेने के चक्कर में आए दिन अनहोनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन फिर भी लोग रिस्क लेने से नहीं चूकते हैं. ताजा मामला तमिलनाडु में सामने आया है. यहां 32 साल का युवक सेल्फी लने के चक्कर में पहाड़ से 1400 फीट नीचे जा गिरा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/all-schools-in-uttar-pradesh-will-open-from-february-14-the-government-announced/
8 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह उसकी लाश ढूंढी जा सकी. रेस्क्यू टीम को पहाड़ से गिरे युवक की लाश बेहद सड़ी-गली अवस्था में मिली है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-second-phase-of-polling-will-be-held-on-february-14-for-55-seats-in-9-districts-many-veterans-will-decide-campaigning-will-stop-today/
मामला तमिलनाडु के डिंडीगुल शहर का है. यहां 32 साल का राम कुमार 2 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ कोडाइकनाल घूमने गया था. यहां एक रेड रॉक क्लिफ स्पॉट एरिया है. इस जगह पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी राम कुमार अपने दोस्तों के साथ रेड रॉक क्लिफ स्पॉट पर पहुंच गया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/supreme-reprimand-to-yogi-government-withdraw-recovery-orders-of-protesters-opposing-caa-otherwise-be-ready-to-face-the-consequences/
रिस्क वाली पहाड़ियों पर पहुंचने के बाद राम कुमार ने एक चट्टान पर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश की. अचानक उसका पैर फिसला और वह पहाड़ से नीचे गिर गया. राम कुमार के दोस्तों ने उसके गिरने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन अधिकारियों ने पुलिस और पर्वतारोहण दल के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. उबड़-खाबड़ पहाड़ियां होने के कारण रेस्क्यू दल को सर्च अभियान चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/india-beat-windies-by-96-runs-in-last-odi-won-the-series-3-0/
टीम के 30 साथी ड्रोन के जरिए राम कुमार की तलाश कर रहे थे. 6 दिन बीतने के बाद भी तलाशी दल खाली हाथ था. आखिरकार 8 दिन बाद एक ड्रोन के कैमरे में राम कुमार के कपड़े का एक टुकड़ा दिखाई दिया. यह स्थान रेड रॉक क्लिफ से 1400 फीट नीचे था. काफी मुश्किलों के बाद किसी तरह रेस्क्यू टीम उस जगह पर पहुंची. यहां उन्हें राम कुमार की सड़ी-गली लाश मिली. किसी तरह टीम ने उसकी लाश को प्लास्टिक की चादर में लपेटा. लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका शव वहीं छोड़कर आना पड़ा, जिसे अगले दिन निकाला गया. राम कुमार की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए कोडईकनाल के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-mla-sangeet-som-accused-of-assaulting-the-presiding-officer-case-filed-by-the-administration/