कभी नहीं देखी होगी इतनी भयंकर बारिश, होगा चारो ओर पानी पानी, जानिए क्या है मौसम विभाग Alert?

नई दिल्ली, देश में मानसून की तारीख आईएमडी ने पहले से तय की थी उसी वक्त मानसून आया. इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से एक हफ्ते के लिए मौसम की जानकारी दी है कि किस-किस दिन कौन सा अलर्ट होगा.

आपको तैयार रहने की जरूरत है. बारिश का यह अपडेट एक हफ्ते के लिए है. आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने किन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है.

4 सितंबर की बात करें कि 4 सितंबर को बारिश में कुछ कमी होने की उम्मीद है. केवल सौराष्ट्र गुजरात में बहुत भारी बारिश के आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 5 सितंबर के दिन के लिए भी बारिश की संभावना में कमी देखी जा रही है. 5 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार उप हिमालय पश्चिमी बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 सितंबर की बात करें तो 6 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ उड़ीसा में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. 7 सितंबर की बात करें तो बारिश की गतिविधियों में लगातार कमी देखी जा रही है. 7 सितंबर को केवल पांच राज्यों में ही बारिश देखी जाएगी.

आईएमडी के मुताबिक शनिवार को उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र व गोवा छत्तीसगढ़ के भारी बारिश के आसार रहेंगे. 8 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, गोवा छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार रहेंगे. यहां के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि इस साल 2024 में पिछले 30 सालों में दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जुलाई से अगस्त के बीच 59.4 मिमी बारिश हुई है. यह 3 दशक में दूसरी बार इतनी ज्यादा बारिश हुई.

Related Posts