नई दिल्ली, अक्सर पहचान पत्र में चाहे वो वोटर आईडी कार्ड हो, आधार कार्ड हो या फिर पैन काऱ्ड व्यक्ति की फोटो उतनी अच्छी नहीं आती, जैसा वो व्यक्ति खुद होता है। कई बार तो फोटो इतना खराब आ जाती है कि पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है ।
अगर आपके आधार कार्ड में भी आपकी ऐसी ही तस्वीर लगी है तो आप उसे बदलवा सकते हैं। आज हम आपको उसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आधार पर लगा अपनी तस्वीर को बदल सकते हैं।
आधार पर लगा फोटो को अगर आप बदलवान चाहते हैं तो आपको बहुत कुछ परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आधार कार्ड में दर्ज अपने नाम , अपना पता, अपना मोबाइल नंबर, अपनी तस्वीर को बदल सकते हैं। पहले ये सुविधा ऑनलाइन ही मिलती थी, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। अब ऑनलाइन प्रक्रिया केवल पता बदलवाने के लिए ही उपलब्ध है। यानी आधार पर फोटो बदलने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी।
आप अपने आधार पर फोटो बदलने के लिए नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर पोस्ट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Get Aadhaar सेक्शन में जाकर आधार नामांकन अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें।
इस फॉर्म को ही से भरें और फिर इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें।
नामाकंन केंद्र पर आपको ये फॉर्म लेकर जाना होगा, जहां आपके फिंगरप्रिंट्स, रेटीना स्कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्चर किया जाएगा। आधार अपडेशन के लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा। फोटो अपडेशन के लिए आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा। 90 दिनों के भीतर आपको नई फोटो के साथ आधार कार्ड मिल जाएगा। आप रिक्वेस्ट नंबर की मदद से अपने आधार की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
आप अगर आदार केंद्र नहीं जाना चाहते हैं तो UIDAI पोर्टल पर जाकर वहां से फॉर्म डाउनलोड करके उसे सही जानकारी के साथ भरें। इस फॉर्म के साथ अपनी सेल्फ एटेसडेट तस्वीर अटैच करें । अपने फोटो अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर को पत्र लिखें और फॉर्म के साथ इसे आधार कार्यालय को पोस्ट के जरिए भेज दें। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो 15 दिनों में आपना अपडेटेड आधार आ जाएगा।