नई दिल्ली, कई बार लापरवाही या किसी अन्य वजह से स्मार्टफोन खो जाता है या चोरी हो जाता है। फोन चोरी हो जाने पर यूजर परेशान हो जाता है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने खोए हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/master-mind-of-gang-who-siphoned-off-rs-45-crore-from-bank-arrested-krishnanagar-police-got-success/
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आपका फोन नहीं मिल रहा है तो आप एक फीचर का इस्तेमाल कर अपने खोए हुए फोन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में ‘फाइन्ड माइ डिवाइस’ फीचर को यूज करना होगा। हालांकि ध्यान रहे कि एंड्रॉयड डिवाइस की लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस केवल तभी काम करेगी जब आपके फोन का जीपीएस फीचर ऑन होगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/25-year-old-womans-body-found-in-hotel-room-in-suspicious-condition-went-to-meet-her-husband-in-jail/
इस तरीके से भी ढूंढ सकते हैं एंड्रॉयड फोन
इसके अलावा एक और तरीका है, जिसके जरिए आप अपने खोए हुए या चोरी हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको ‘एंड्रॉयड डॉट कॉम स्लैश फाइन्ड’ पर साइन-इन करना होगा। इसमें साइन इन करने के बाद आपको ‘लोस्ट फोन’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इसकी मदद से आप फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और डेटा भी डिलीट कर सकते हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-coming-time-messages-will-be-deleted-even-after-seven-days-whatsapp-is-working-on-such-updates/
वहीं अगर आप आईफोन यूजर हैं और आपका फोन खो गया है तो किसी अन्य डिवाइस पर आपको अपनी एप्पल आईडी से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उसमें ‘लोस्ट मोड’ को एक्टिवेट करना होगा। इसके साथ ही आईफोन यूजर ‘फाइन्ड माय आईफोन’ फीचर का इस्तेमाल कर भी ढूंढ सकते हैं। वहीं ‘फाइन्ड माइ नेटवर्क’ की मदद से यूजर अपने फोन के स्विच ऑफ होने के 24 घंटे बाद तक ट्रैक कर सकते हैं। आप iCloud डॉट कॉम पर जाकर भी इन फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/wife-cannot-be-absolute-owner-of-property-for-life-supreme-court/